(Dantewada latest news) पेंशन बना बढा टेंशन, दुविधा में शिक्षक एल.बी.संवर्ग के कर्मचारी

(Dantewada latest news)

(Dantewada latest news) मार्गदर्शन के लिए एसोसिएशन मिला अधिकारियों से

(Dantewada latest news) दंतेवाड़ा ! छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष उदयप्रकाश शुक्ला ने कहा है कि शासन ने 24 फरवरी तक समय दिया है फिर भी अनेक वेतन आहरण अधिकारी शपथ पत्र प्रस्तुत करने समय देकर क्यों जल्दबाजी कर रहे है, उन्हें भी एल बी संवर्ग के शिक्षको का सहयोग करना चाहिए।

(Dantewada latest news) प्रांतीय पदाधिकारी प्रमोद भदौरिया, कमल रावत,सूर्यकान्त सिन्हा नोहर साहू, ने कहा कि पुरानी पेंशन हेतु संविलियन हुए शिक्षक एल बी संवर्ग के लिए पेंशन निर्धारण सेवा की गणना को स्पष्ट करने के पश्चात विकल्प पत्र प्रस्तुत करने मार्च अंत तक का समय प्रदान करने की मांग की है !

उन्होंने कहा है कि 1.60 लाख एल बी संवर्ग के शिक्षक के बीच पेंशन संबंधी वित्त विभाग के आदेश को लेकर भ्रम फैला है, जिसके स्पष्ट होने के बाद ही शिक्षक संवर्ग विकल्प पत्र देने की स्थिति में होंगे।

(Dantewada latest news) छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग द्वारा दिनांक 20.01.2023 को जारी पत्र में एनपीएस व ओपीएस किसी एक का चयन करने का विकल्प दिया गया है, छत्तीसगढ़ में 1/11/ 2004 से पुरानी पेंशन बहाली का उल्लेख है, राज्य में कार्यरत एल बी संवर्ग के शिक्षक 1998 व 2005 के बाद से निरन्तर परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर नियमित सेवारत है !

संविलियन हुए एल बी संवर्ग के शिक्षको को पेंशन योग्य स्थापना में मानते हुए एनपीएस कटौती अप्रैल 2012 से किया जा रहा है, जबकि शिक्षा कर्मी (शिक्षक पंचायत संवर्ग) पेंशन भोगी पदों के रिक्त पद के विरुद्ध नियुक्त हुए है, अतः उन्हें प्रथम नियुक्ति से संविलियन के पूर्व सेवा तिथि से पेंशन की पात्रता का स्पष्ट आदेश जारी किया जावे।

इस पूरे मामले को लेकर एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कोषालय अधिकारी को मार्गदर्शन के लिए ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर शैनी रविंद्र,जी.आर. नाग,पोरस बिंझेकर, शैलेश परगनिया,खोमेंद्र देवांगन, अमित देवनाथ,कविता भोगामी,नेहा नाथ,इतेंद्र नाग,परमानन्द ध्रुव,चिरस लकड़ा,फुलेश्वरी शोरी,नैंसी एक्का,राजेन्द्र यादव व अन्य शिक्षक उपस्थिति रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU