Dantewada latest news यातायात व सायबर सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान गीदम ब्लॉक के शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

Dantewada latest news

Dantewada latest news गीदम ब्लॉक के शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

Dantewada latest news दन्तेवाड़ा ! जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी, के निर्देशन एवं आर.के. बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कृष्ण कुमार चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात/सायबर सेल) के पर्यवेक्षण में दंतेवाड़ा द्वारा पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जवांगा स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 16.03.2023 को शिक्षकों को यातायात एवं सायबर सुरक्षा विषय में प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम में गीदम विकास खंड के 250 शिक्षक उपस्थित रहे। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा तथा आनलाईन फ्राड से संबंधी अपराधों के प्रति शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। उपस्थित शिक्षकों को ऑन-लाईन होने वाली ठगी एवं उनसे बचने के उपायों के संबंध में विस्तार से समझाया गया।

Dantewada latest news प्रशिक्षण के दौरान थाना प्रभारी गीदम सलीम खाखा द्वारा यातायात नियमों एवं यातायात तथा सड़क सुरक्षा संकेतकों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। शासन द्वारा घोषित प्रत्येक शनिवार को स्कूली छात्रों हेतु घोषित बैग लेस डे के दौरान ये प्रशिक्षित शिक्षक अपने स्कूलों में जाकर बच्चों को इन विषयों पर जानकारी देंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU