Dantewada latest news नगरपालिका परिषद का बनाया गया शौचालय बदहाल अवस्था में!
नगरपालिका परिषद द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय, बंद लोगों को हो रही परेशानी!
Dantewada latest news दन्तेवाड़ा । नगरपालिका परिषद दन्तेवाड़ा द्वारा लाखों की लागत से निर्मित सामुदायिक शौचालय उपयोग में आने से पहले ही जर्जर एवं बदहाल अवस्था में हैं। पालिका प्रशासन द्वारा बैंक चैक, स्वामी आत्मानन्द इंगलिश मीडियम स्कूल के सामने पिछले कई वर्षो से निर्माणाधीन शौचालय विभागीय देखरेख के अभाव में इसमें लगातार ताले ही लटके हैं।
विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों कि अनदेखी की वजह से आज यह शौचालय खण्डहर में तब्दील हो गया हैं। और जल्द ही धराशायी होने के कगार पर हैं। इस ओर किसी भी जिम्मेदारो का ध्यान आज तक गया ही नही जो बडे़ ही हैरत की बात हैं।
Dantewada latest news दरअसल दन्तेवाड़ा के स्टेट बैंक चैक के पास लाखों की लागत से निर्मित शौचालय का आम लोगों को कोई लाभ नही मिल रहा हैं। उन्हे इधर-उधर खुले में जाना पड़ रहा है, ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान का सपना अब कैसे पूरा होगा यह एक बडा सवाल है, पालिका प्रशासन के लिए?
नगरपालिका परिषद का बनाया गया शौचालय बदहाल अवस्था में! लाखों की लागत से बने इस शौचालय की दीवार,छत जगह-जगह दरारों के कारण टूट कर गिरने की स्थिति में आ गई हैं।
Dantewada latest news इस सार्वजनिक शौचालय का निर्माण नगरपालिका परिषद अमला के जिम्मेदार अधिकारी की लापरवाही के कारण आज गिरने की कगार पर हैं। शौचालय निर्माण का उद्देश्य यह है कि लोग गंदगी ना फैलाए और आमजन को हर जगह सार्वजनिक शौचालय की सुविधा मिल सके। यह शौचालय तो बन कर खडे हो गये लेकिन आमजन के लिए यह सफेद हाथी साबित हो रहे हैं।
यह तस्वीर हैं स्टेट बैंक चैक के पास यात्री दन्तेवाड़ा से जगदलपुर एवं बचेली अपने घरों को जाने के लिए आते जाती हैं। जिसमें सेकडो की संख्या में महिलाएं भी होती है, लेकिन उन्हे अगर नित्य क्रिया से निवृत होना हो तो उनके लिए यहा कही भी शौचायल की सुविधा नही हैं।
Dantewada latest news क्योकि जो शौचालय बना हुआ है वह जर्जर एवं बदहाल अवस्था में हैं। जिसके कारण महिला हो या पुरूष नित्य क्रिया के लिए उन्हे खुले में ही जाना पडता हैं। अभी तक जिम्मेदारो के द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया हैं।
अब देखना यह होगा जिला प्रशासन नगरपालिका परिषद के जिम्मेदारो के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है और कब तक इस शौचालय को चालू करवा कर आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाता है?