Dantewada Latest : यूवा कांग्रेस जिला बस्तर ने किया ” यंग इंडिया के बोल सीजन – 3 ” का विमोचन
Dantewada Latest : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा )आज दिनाँक 8-4-23 को बस्तर जिला मुख्यालय राजीव भवन में जोनल इंचार्ज अंशुल मिश्रा एवं सलमान नवाब युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय

https://jandhara24.com/news/151617/amisha-patel-in-controversies/
Dantewada Latest : प्रवक्ता जावेद खान की उपस्थिति में “बस्तर जिला युवा कांग्रेस” के शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया था जिसमे ” यंग इंडिया के
बोल सीजन – 3 ” प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। यंग इंडिया के बोल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया भारतीय युवा कांग्रेस का एक
महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट हैं जिसके तहत आम और सामान्य पृष्टभूमि के प्रतिभाशाली युवाओं को राजनीतिक मंच मुहैया कराया जाता हैं।
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशुल मिश्रा व सलमान नवाब ने बताया की जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति का आक्रमण कर रही हैं उस दौर में युवा कांग्रेस देश के

युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य
हैं। पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं। आज देश महंगाई, बेरोजगारी, सार्वजनिक संपत्तियों की बिक्री, चीनी घुसपैठ,
किसान समस्या, गिरती हुई अर्थव्यवस्था जैसे कई अन्य ज्वलंत मुद्दे हैं किंतु भाजपा सरकार इन असल मुद्दो से देश का ध्यान भ्रमित करने के लिए निरर्थक व उन्मादी मुद्दो को
हवा देने का काम करती हैं ऐसे में इस प्रतियोगिता का सीजन – 3 भी देश के युवाओं की मुखर आवाज़ बनने का काम करेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,प्रदेश शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई एवं नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।