Dantewada Crime News Today जादू टोना के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने पर घोंपा चाकू, देखिये Video

Dantewada Crime News Today

Dantewada Crime News Today सीने में घोंपकर प्राणघातक हमला

 

 

Dantewada Crime News Today दंतेवाड़ा !  थाना कटेकल्याण के ग्राम माथाडी छिंदपारा के लक्ष्मण कवासी पिता लखमा कवासी उम्र 25 वर्ष को उसके बड़े भाई आरोपी सन्नु कवासी उम्र 36 वर्ष के द्वारा कल।दिनांक 01.01.2024 को शाम 04.00 बजे जादू टोना करते हो कहकर गली गलौज आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा कहते हुए जान से करने की नियत से अपने पास रखे लोहे के हसियानुमा धारदार चाकू को लक्ष्मण कवासी के सीने में घोंपकर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाकर फरार होने से प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 15/2024 धारा 307 भा. द. वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

Dantewada Crime News Today  विवेचना के दौरान फरार आरोपी संनू कवासी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर.के. बर्मन एवम एसडीओपी राहुल कुमार ऊएके के मार्गदर्शन पर कटेकल्यान पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से आरोपी सन्नु कवासी को टोंडामेट्टा के जंगल से पकड़कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हसिया को पेश करने पर जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया।

Martyr Colonel Viplav Tripathi रायगढ़ की धरती पर पैदा हुए शहीद कर्नल विप्लव पर हर रायगढ़ वासी को गर्व

आरोपी सन्नु कवासी पिता लखमा कवासी उम्र 36 वर्ष ग्राम माथाडी छिंदपरा थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा को विधिवत आज दिनांक 02.02.2024 को गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय दंतेवाड़ा पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में कटेकल्याण पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU