Dantewada Breaking चुनावी मन्नत पूरी होने पर घुटने के बल चलकर दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता ने चढाई 11 बकरों की बलि

Dantewada Breaking

Dantewada Breaking चुनावी मन्नत पूरी होने पर घुटने के बल चलकर दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता ने चढाई 11 बकरों की बलि

Dantewada Breaking दंतेवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और दंतेवाड़ा जिले के कांग्रेस नेता राजकुमार तामो गुरूवार को घुटनों के बल चलते नजर आए। वे घुटनों के बल चलकर मां दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने 11 बकरों की बलि दी। उसके बाद उन्होंने बताया कि अपनी चुनावी मन्नत पूरी होने पर उन्होंने माता के दरबार में ये 11 बलि चढ़ाई है।

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले माता से मन्नत मांगी थी कि उनके प्रभार वाले बीजापुर और गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जीत दर्ज करें। माता ने उनकी मुराद पूरी की, इसलिए मन्नत के अनुसार उनके दर्शन किए।

Dantewada Breaking कांग्रेस संगठन ने थमाया नोटिस

राजकुमार तामो पूर्व मंत्री कवासी लखमा के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि कर्मा परिवार से इनकी शुरू से ही अनबन रही है। दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव में पार्टी के विरोध में काम करने को लेकर उन्हें संगठन ने नोटिस भी थमाया है। राजकुमार तामो ने बताया कि मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने बीजापुर और गुंडरदेही इन दो विधानसभा क्षेत्र का प्रभार दिया था। मैं काफी डरा हुआ था। अब पार्टी उनसे चुनावी मामले में चार्ज करेगी।

Dantewada Breaking पशु बलि अनैतिक और गैरकानूनी

 

 Sakti Crime news ट्रेलर वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 मुख्य आरोपी समेत 02 खरीददार भी गिरफ्तार, देखिये VIDEO

अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के बहाने किसी बेजुबान पशु की बलि देना, अनैतिक, अमानवीय और गैरकानूनी है। ऐसे कार्यों से ही अंधश्रध्दा को बढ़ावा मिलता है। लोगों को इससे बचना चाहिए।

डॉ दिनेश मिश्रा
वरिष्ठ नेत्र सर्जन एवं अध्यक्ष
अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति, रायपुर छत्तीसगढ़।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU