Dantewada Assembly विधायक ने अपोलो बचेली बेहतर सुविधा देने व परामर्श के लिए सीएमडी से की चर्चा

Dantewada Assembly

दुर्जन सिंह

 

Dantewada Assembly अस्तपाल में सीटी स्कैन व अन्य मशीन उपलब्ध कराने व विशेषज्ञ डाॅक्टरो की नियुक्ति करने की बात कही

 

 

Dantewada Assembly बचेली !  दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सदस्य श्री चैतराम अटामी ने 14 जनवरी, रविवार को गेस्ट हाउस में एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी से मुलाकात कर बचेली के अपेालो अस्पताल में बेहतर परामर्श व चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाने के लिए विस्तार से चर्चा की। दरअसल एनएमडीसी के सीएमडी बीआईओएम बचेली व किरंदुल काम्पलेक्स के प्रवास पर है।

Dantewada Assembly विधायक चैतराम ने बचेली के अपोलो अस्पताल में प्राथमिक उपकरणो की अनउपलब्धता की बात कही जिसमे सीटी स्कैन मशीन, डायलसिंस उपकरण, ईको कार्डियो मशीन, एन्जीयोग्राफी मशीन की आवश्यकता है। यह मशीन नही होने के कारण चिकित्सकीय स्थितियो व सही समय पर ईलाज होने में बाधा होती है।

 

इन मशीनो के अस्तपाल में होने से स्थानीय समेत आसपस के ग्रामीण लोगो को ईलाज में फायदा होगा। साथ ही अस्तपाल में कुछ विशेषज्ञ डाॅक्टरो की कमी है हृदय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलाॅजिस्ट, पेटरोग विशेषज्ञ, श्वास रोग, त्वचा रोग विशेषज्ञ डाॅक्टरो की आवश्यकता है, इन्हे नियुक्त किया जाये।

Dantewada Assembly ओपीडी स्लिप 65 रूपये की जगह पहले की तरह 10 रूपये किया जाये

 

– विधायक ने कहा कि अस्तपाल में ओपीडी स्लीप 65 रूपये लिया जाता है जबकि पहले 10 रूपये लिया जाता था। न्यूनतम दर 10 रूपये ही किया जाये।

इस पर अपोलो चिकित्सा प्रशासक ने कहा कि हमारे यहाॅ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो व क्षेत्र के आदिवासियो को मुफत ईलाज दिया जा रहा है। साथ ही भारत आयुष्मान योजना का भी लागू किया गया, जिसके तहत भी ईलाज किया जा रहा।

इन सभी मुद्दो पर सीएमडी श्री मुखर्जी ने आश्वासन देते हुए बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु एवं अपेालो चिकित्सा प्रशासक डाॅ एसएम हक को व्यवस्थित करने की निर्देश दिये।

एनएमडीसी में भर्ती के संबंध में स्थानीयो को प्राथमिक देने की बात भी विधायक ने सीएमडी के समक्ष रखा। इस पर सीएमडी ने कहा कि एनएमडीसी केन्द्र सरकार का उपक्रम है नियमानुसार भर्ती लिया जाता रहा है। स्थानीयो को प्राथमिक देेने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

मौखिक चर्चा करने के साथ-साथ विधायक ने इन सभी बिंदुओ में लिखित मंाग पत्र विधायक द्वारा सीएमडी को दिया गया।

Traffic awareness यातायात पुलिस नारायणपुर ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक पी. रामययन, कार्मिक महाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, उपमहाप्रबंधक एसके पांडे, सहायक महाप्रबंधक राकेश रंजन, वित्त अजय द्विवेदी, जी. गोगई व सभी विभागाध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU