Dantewada 74th Republic Day : आजादी के बाद पहली बार ग्राम पोटली में जवानों व ग्रामीणों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया  74 वां गणतंत्र दिवस…

Dantewada 74th Republic Day : आजादी के बाद पहली बार ग्राम पोटली में जवानों व ग्रामीणों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया  74 वां गणतंत्र दिवस...

Dantewada 74th Republic Day : आजादी के बाद पहली बार ग्राम पोटली में जवानों व ग्रामीणों ने मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया  74 वां गणतंत्र दिवस…

 

Dantewada 74th Republic Day : दंतेवाड़ा 74वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम पोटाली थाना- अरनपुर, जिला- दन्तेवाड़ा में 15वीं बटा० (भा०र०) छसबल, की “ए” कंपनी में पुलिस अधिक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में अनन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कंपनी कमाण्डर जितेन्द्र सोनकेशरी, प्ला०कमा०  ब्रजेश केरकेट्टा के साथ कंपनी के अन्य अधिकारी /

Bhatapara Chhattisgarh : आदिगौड़ ब्राह्मण समाज ने किया रानी दादी की शोभा यात्रा का स्वागत

Dantewada 74th Republic Day : कर्मचारियों के साथ मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पोटाली के सरपंच  ललिता मण्डावी एवं जनपद सदस्य जोगा पोयाम उपस्थित होकर ध्वजा रोहण के कार्यक्रम को सम्पन्न किये जिनमें ग्राम बुरगुम के नव आगंतुकों के साथ-साथ इस दूर्गम एवं साधन शुन्य क्षेत्र में निर्माता एवं नितांत रूप से शिक्षा एवं ज्ञान का अलौकिक-अलख जागृत करने वाले

शिक्षकगण भी अपनी उतीर्णता जताकर इस भव्य मधुर विष्यमयी एवं रोमांचकारी प्रभातकालिन आयोजन का शाक्ष्य बने। यह आयोजन स्पन्दित एवं मार्मिकता से लबालब तब हो गया। जब ग्राम पोटाली, धुर्वापारा, मोटापारा, पूजारीपाल, बुरगुम, मिर्चीपारा, और पटेलपारा आदि आधे दर्जन गाँव के लगभग 350 से 400 ग्रामीणों ने प्रखर दोपहरी

https://jandhara24.com/news/140312/ahmedabad-big-news/

तक हिस्सा लिया। जिसमें महिला पुरुष, बुजुर्ग, युवाजन एवं बच्चों ने भी कीलकारीया भरते हुए शामिल हुए। नियमतः एवं आधिकारिक रूप से झण्डातोलन,राष्ट्रगान एवं मिठाई वितरण के पश्चात अन्य सांस्कृतिक गान, देश भक्ति गीत वादन, एवं वरिष्ठ अधिकारियों और शिक्षकगणों द्वारा संभाषण कर इस राष्ट्रीय पर्व एवं संविधान के बारे में गहराई से

समझाया गया। ग्रमीणों नवयुवकों द्वारा पारम्परिक नृत्य-डंडारी, गोड़ऊ एवं नटुआ नृत्य आदि का अद्भूत एवं निस्तब्ध कर देने वाला प्रदर्शन रहा।
गणतंत्र दिवस समारोह के क्रम के अंतिम आयोजन पुलिस संग सह ग्रामीण प्रीति भोज की रही, जो वास्तविक में स्नेहिल अनिवर्धनीय एवं हृदयस्पर्शी रहा यह प्रीतिभोज पुलिस

और ग्रामीण जनता असंगतता के अफवाहों पर तमाचा जड़ते हुए कल्पनातीत रूप से एकरूपता का परिचय दिया है जो बस्तर के उज्जवल भविष्य में “पत्थर का मिल” साबित हो गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU