Dantewada : गढमिरी गांव मे मरकाम परिवार कुटमा समाज के 16 गांव के लोगो कि बैठक सम्पन्न

Dantewada : गढमिरी गांव मे मरकाम परिवार कुटमा समाज के 16 गांव के लोगो कि बैठक सम्पन्न

Dantewada : गढमिरी गांव मे मरकाम परिवार कुटमा समाज के 16 गांव के लोगो कि बैठक सम्पन्न

 

इस बैठक का नेतृत्व मुन्ना मरकाम द्वारा किया गया

Dantewada : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) ग्राम गढमिरी में 16 गांव के लोगों के साथ मिलकर मुन्ना मरकाम ने बैठक का आयोजन किया और यहां 16 गांव 500 से भी ज्यादा लोग उपस्थित थे उन्होंने बैठक में कहा कि समूचे जिले में मरकाम परिवार की एकता और एकजुटता

https://jandhara24.com/news/146698/salman-khan-black-buck-case/
Dantewada : को बनाए रखना है और एक सूत्र में बांधे रखना ताकि समय आने पर हम एक दूसरे की सहायता करें और एक दूसरे के साथ रहे विशेष तौर पर मुन्ना मरकाम ने कैसे अपने परिवार को समाज में मजबूती मिले जो परिवार के सदस्य हैं जो अपने परिवार से बिछड़े हुए हैं उन्हें जोड़ने का प्रयास करते हुए उनके जीवन शैली परिवार के मुख्यधारा से कैसे

जुड़ा जाए इस पर चर्चा किया जाए तथा असामाजिक तत्वों द्वारा परिवार को तोड़ने हेतु धर्मांतरण करवाने वाली कुंठित प्रयासों से बचते हुए अपने कुल देव हिडमे हमड़ा राज हिडमा राज दादों की पूजा अर्चना करते हुए अपनी संस्कृति से बने रहने हेतु मुन्ना मरकाम ने सब को प्रेरित किया है

Baikunthpur News : नक्शा दुरुस्ती के कार्य को रणनीति बनाकर अभियान के रूप में शुरू करें और निरंतर मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें…संभाग आयुक्त डॉ अलंग
इस सभा में मुन्ना मरकाम,विक्की मरकाम, सीताराम मरकाम, जोगाराम, मंगलू हिरमा, अशोक,दुलसाय, राजू राम, दाडोराम,रमेश, हरीश मरकाम, भीमाराम, बुधराम,गोपाराम, मोती लखमो, लालू आदि इस बैठक को संपन्न किया मुन्ना मरकाम ने कहा इस बैठक की सभा आगे भी चलती रहेगी और हमारे परिवार को जोड़ना ही हमारा मकसद है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU