Anti-Terrorism Squad of Madhya Pradesh : खंडवा मध्यप्रदेश से खतरनाक आंतकी गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना

Anti-Terrorism Squad of Madhya Pradesh :

Anti-Terrorism Squad of Madhya Pradesh :  खंडवा से इंडियन मुजाहिदीन का एक आंतकी गिरफ्तार, लोन वुल्फ अटैक की थी योजना

 

Anti-Terrorism Squad of Madhya Pradesh :  भोपाल/खंडवा !   मध्यप्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने आज खंडवा से प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुडे एक आतंकी फैजान का गिरफ्तार कर लिया। उसकी लोन वुल्फ अटैक की योजना थी और उसके निशाने पर सुरक्षा बल के जवान थे।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एटीएस डॉ आशीष ने आज यहां पुलिस मुख्‍यालय में पत्रकार जानकारी दी कि मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा तड़के चार बजे खंडवा से प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) से जुड़े आतंकी फ़ैज़ान शेख (34) को उसके निवास कंजर मोहल्ला, सलूजा कॉलोनी खंडवा पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। उसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Anti-Terrorism Squad of Madhya Pradesh :  आईजी डॉ आशीष ने बताया कि आतंकी के पास से भारी मात्रा में आईएम, आईएसआईएस एवं अन्‍य आतंकी संगठनों से संबंधित जेहादी साहित्‍य, चार मोबाइल फोन, एक पिस्‍टल एवं पांच कारतूस, सिमी संगठन के सदस्‍यता फॉर्म जप्‍त किए गए हैं। इसके कब्‍जे से जप्‍त मोबाइल फोन एवं डिजिटल डिवाइस में भी विभिन्‍न आतंकी संगठन-इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि के जेहादी साहित्‍य, वीडियो एवं फोटो प्राप्‍त हुए हैं। गिरफ्तार आतंकी के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्‍यों से भी संपर्क होना पाया गया है।

उन्होंने बताया कि आतंकी अपने सोशल मीडिया-फेसबुक आईडी पर इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित जिहादी पोस्ट कर आईएम/आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था। साथ ही इसके द्वारा पाकिस्तान में चल रहे मुजाहिदीन ट्रेनिंग कैंप्स की वीडियो, मसूद अजहर (जैश-ए-मोहम्मद) लश्कर-ए-तैयबा की तक़रीर पोस्‍ट करते हुए कंधार विमान अपहरण की कहानी तथा मुल्ला उमर के बयान एवं अंसार ग़ज़वा-तुल-हिन्द (एजीएच) से संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया के माध्‍यम से प्रसारित किए जा रहे थे।

 

Hathras stampede tragedy : हाथरस भगदड़ त्रासदी में दो महिलाओं समेत छह लोग गिरफ्तार,मास्टर माइंड फरार

Anti-Terrorism Squad of Madhya Pradesh :  फैजान द्वारा लोन वुल्फ अटैक करने की योजना थी, जिसके लिए सुरक्षा बल के जवानों एवं उनके परिजनों की निगरानी एवं रेकी की जा रही थी। इसके द्वारा ऐसा हमला कर स्‍वयं को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल एवं सिमी सरगना अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद सिद्ध करना था। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए इसके द्वारा स्‍थानीय अवैध हथियार कारोबारी तथा राज्‍य के बाहर के लोगों से सम्‍पर्क कर पिस्‍टल एवं कारतूस एकत्र किए जा रहे थे। प्रकरण में आरोपी की पुलिस रिमांड लेकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है एवं इसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU