Danex Garment Factory : कलेक्टर नंदनवार ने किया डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण, देखिये VIdeo

Danex Garment Factory :

Danex Garment Factory कलेक्टर नंदनवार ने डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का किया निरीक्षण

Danex Garment Factory दंतेवाड़ा । कलेक्टर विनीत नंदनवार ने शुक्रवार को कारली में स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री,हारम एवं बारसूर स्थित डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने फैक्ट्री पहुंच पूरे परिसर में भ्रमण कर यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया साथ ही यहां कार्यरत महिलाओं से भी चर्चा की।

Shankaracharya Nursing College : शंकराचार्य नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत ..पढ़िए पूरी खबर क्या है मामला

उन्होंने दीदियों से उनके मासिक पारिश्रमिक वेतन के संबंध में एवं कार्यरत महिलाओं से आवागमन सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने फैक्टरी में कार्यरत महिलाओं को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Danex Garment Factory डैनेक्स में कार्यरत दीदियों के चेहरे की मुस्कान ये बयां करती हैं कि वे अपने काम से बहुत खुश हैं आदिवासी के हित में डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का शुरू होना ये साबित करता है कि ग्रामीण महिलाएं भी व्यवसाय के हर क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं। जिले में ज्यादा से ज्यादा आदिवासी ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उद्देश्य से अन्य स्थानों पर भी मांग अनुसार डैनेक्स गारमेंट फैक्ट्री शुरू करने की योजना भी बनाई जा रही है। जिससे अधिक से अधिक लोगों को स्थानीय क्षेत्र में ही रोजगार मिल सकेगा।


Danex Garment Factory  आपको बता दें कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिले में डैनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत हारम में 31 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री भपेश बघेल जी के द्वारा की गई। वर्तमान में जिले में विभिन्न स्थानों हारम, कारली, बारसूर, कटेकल्याण एवं छिंदनार में कुल 05 जगह फैक्ट्री संचालित है।

जिसमे कपड़ो के सिलाई का कार्य किया जा रहा है। डैनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री अंतर्गत लगभग 850 महिलाएं कार्यरत है जो प्रतिमाह 7000 से 12000 रुपये तक आय अर्जित कर रही हैं।

जिन्हें अब तक लगभग 6 करोड़ रुपये के वेतन का भुगतान किया जा चुका है। डैनेक्स नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री में अब तक लगभग 15 लाख कपड़े तैयार किये जा चुके है। जिसकी राशि लगभग 90 करोड़ रुपये है। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश गोंड,सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU