Dallirajhara News : नगर विकास की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन ।

Dallirajhara News : नगर विकास की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन ।

Dallirajhara News : नगर विकास की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन आंदोलन ।

 

आंदोलन के दूसरे दिन लोगो ने आधा घँटा लाइट बंद कर किया विरोध प्रदर्शन।

व्यापारी ने दुकान का नगरवासी ने घर की बिजली बंद कर किया विरोध।

पूरा नगर ब्लैक आउट

करोड़ो की रॉयल्टी देने वाला नगर खो रहा अपना अस्तित्व ।

अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि को उसका हक दिलाने नगर की एक एक जनता आयेगी सड़क में – राजहरा व्यापारी संघ

आंदोलन के तीसरे दिन शुक्रवार को धरना व शाम को मशाल रैली ।


दल्लीराजहरा – लौह नगरी दल्लीराजहरा के नगर विकास की मांग को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के अनिश्चित कालीन विशाल आंदोलन के दूसरे दिन 16 मार्च गुरुवार को नगर के व्यापारी व नगरवासी ने नगर के विकास से जुड़ी हुई मांग को लेकर शासन प्रशासन की आँख ख़ोलने के लिए नायाब विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने अपने घर,दुकान व

https://jandhara24.com/news/146907/actress-taapsee-pannu/

प्रतिष्ठान की लाइट बंद कर विरोध किया। रात 7.30 से 8 बजे तक आधे घंटे के ब्लैक आउट के दौरान व्यापारी संघ के सदस्य सड़क में मार्च कर शासन प्रशासन से जनता से जुड़े नगर के विकास की मांगों कर जागने के नारे लगाते हुए कल के ऐतिहासिक बाइक रैली व जनता के द्वारा बिजली बंद कर किये प्रदर्शन में आभार व्यक्त करते हुए इस

अंधकार से आने वाले प्रकाश की उम्मीद इस आंदोलन को कहा। ज्ञात हो कि बुधवार को मांगों को लेकर नगर में विशाल बाईक रैली का आयोजन किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे इस आंदोलन की शुरुआत में ही अभूतपूर्व सफलता मिली थी।आंदोलन में सभी निस्वार्थ भाव से अपनी अपनी सहभागिता प्रदर्शित कर रहे है।

Washington latest news अमेरिका ने टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी

नगर विकास से जुड़ी हुई मांगे -* राजहरा व्यापारी संघ द्वारा रेलवे विभाग,राज्य सरकार, शासन प्रशासन व बीएसपी से विभिन्न मांग किया है। बालोद दल्लीराजहरा सँयुक्त जिला की मांग – जिला का नाम , दल्ली राजहरा बालोद जिला करके इसके कुछ विभागों को राजहरा में लाया जाये औद्योगिक नगर –

राजहरा में औद्योगिक नगर के लिए कई बार सर्वे हो चुका है , उसे आरम्भ किया जाये भूमि रजिस्ट्री का सरलीकरण – दल्ली राजहरा नगर एवं चिखलाकसा की भूमि रजिस्ट्री का सरलीकरण किया जाये – केन्द्रीय विद्यालय – केन्द्रीय विद्यालय अतिशीघ्र आरम्भ किया जाये बायपास निर्माण- राजहरा नगर से बायपास सड़क का निर्माण शीघ्र किया

जाये जल आवर्धन योजना- जल आवर्धन योजना को शीघ्र पूर्ण कराते हुए लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जाये स्वास्थ्य सुविधा- 100 बिस्तरा अस्पताल का निर्माण शीघ्र किया जाये
निःशुल्क पट्टा प्रदान* – सम्पूर्ण दल्ली राजहरा नगर के 270 + 130 एकड़ भूमि पर बसे लोगों को निःशुल्क रजिस्ट्री कराकर स्थायी पट्टा प्रदान किया जाये पूर्ण तहसील का दर्जा- दल्ली राजहरा को पूर्ण तहसील की स्थापना की जाये ।
रेलवे भूमि में बसे लोगो को पट्टा- रेल्वे भूमि पर विगत 70 साल से बसे हुए सभी निवासरत लोगों को पट्टा प्रदान किया जाये *वाशिंग यार्ड का निर्माण- दल्ली राजहरा में वाशिंग यार्ड का निर्माण कराया जाये
डेमू पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन संचालन- दल्ली राजहरा से 3 दिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन न्यायधानी बिलासपुर तक चलाया जा *ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ायी – अंतागढ़ से रायपुर तक प्रतिदिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ायी जाये
रेल लाइन निर्माण- जगदलपुर से रावघाट रेल लाइन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये *रेल लाइन का विस्तार – दल्लीराजहरा से चंद्रपुर ( महाराष्ट्र ) तक रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये ट्रेन को दल्लीराजहरा प्रारंभ -दुर्ग से चलने वाली ट्रेनों को दल्ली राजहरा से चलाया जाये आरक्षण काऊंटर का समय बड़ाने -रिजर्वेश काऊंटर को

बढ़ाते हुए आरक्षण काऊंटर का समय बढ़ाया जाये पर्यटक स्थल – डेम साइड व बॉडी डैम को पर्यटक स्थल विकसित किया जाए थोक बाजार का निर्माण- थोक बाजार के लिए जमीन व भवन उपलब्ध कराया जाए

17 मार्च गुप्ता चौक में धरना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शाम 6.30 बजे गुप्ता चौक से मशाल रैली प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से वीरनारायण चौक से पुनः गुप्ता चौक – फव्वारा चौक पर समापन 18/3/2023 से राजहरा का व्यापार का अनिश्चित काल तक बंद किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU