Dalli rajhara news मुख्यमंत्री के नगर आगमन से पहले अवैध मुरूम का खनन जोरो पर

Dalli rajhara news

Dalli rajhara news माइनिंग अधिकारी के नाक के नीचे से माफिया निकाल रहे हैं लाखों का अवैध मुरूम

Dalli rajhara news दल्ली राजहरा -खनिज विभाग की उदासीनता की वजह से नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से मिट्टी पत्थर जैसे गौण खनिजों की अवैध खनन की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है मुरूम मिट्टी का अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होने से खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Dalli rajhara news  मिट्टी के लगातार हो रहे अवैध खनन से शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है !

Dalli rajhara news मिली जानकारी के अनुसार दल्ली राजहरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों चिखलाकसा बरसाटोला चिखली नारराटोला महामाया कुसुमकासा से मिट्टी मुरूम जैसे गौण खनिजों का अवैध खनन जोरों से चल रहा है !

खनिज माफिया ट्रक हाईवा जेसीबी जैसी आधुनिक मशीनों से रोजाना बड़ी संख्या में मुरूम मिट्टी का अवैध उत्खनन कर महंगी कीमतों में बेच रहे हैं नगर के सीमा से लगे ग्रामीण अंचलों चिखलाकसा वर्षाटोला कोकान के समीप मुरूम मिट्टी के खदानों में खनिज माफियाओं के जेसीबी से दिन-रात खनन करते हुए देखा जा सकता है !

शासन प्रशासन से अनेकों बार अवैध उत्खनन की शिकायत की जा चुकी है इसके बाद भी मुरूम मिट्टी के अवैध खनन करके बेचने वालों के खिलाफ नहीं खनिज विभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही कर पा रहे हैं ना ही पंचायत अधिकारी कुछ कर पा रहे हैं परिणाम स्वरूप खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं खनिज माफिया के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होने के कारण नगर के आसपास के इला को जंगलों से मिट्टी मुरूम इत्यादि का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है !

जिसके वजह से पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ रहा है जेसीबी मशीन से मुरूम खदानों को खुद पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे गुफा बना देने से जान माल का भी खतरा बढ़ गया है और उनके साथ साथ जंगल भी बढ़ता जा रहा है आसपास के पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा है लोगों ने परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग शासन से किया है।

PM Modi प्रधानमंत्री मोदी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण
वर्जन

जानकारी प्राप्त हुई है जगह को दिखा कर कार्रवाई करती हूं
मीनाक्षी साहू
माइनिंग अधिकारी बालोद

आप से सूचना प्राप्त हो रही है जांच करते हैं
शशांक सोनी
माइनिंग इंस्पेक्टर बालोद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU