Dalli rajhara news धीरे-धीरे असामाजिक तत्वों का अड्डा बनते जा रहा चौपाटी

Dalli rajhara news

Dalli rajhara news शासकीय जमीन पर फुटापाथ किचन ने किया अवैध कब्जा दे रहा असामाजिक तत्व के लोगों को आसरा

 

Dalli rajhara news
Dalli rajhara news धीरे-धीरे असामाजिक तत्वों का अड्डा बनते जा रहा चौपाटी

Dalli rajhara news  दल्ली राजहरा -नगर के लोगों को खाने पीने और घूमने के लिए ओपन थिएटर के पीछे स्थापित किया गया चौपाटी धीरे-धीरे असामाजिक तत्वों का अड्डा बनते जा रहा है चौपाटी में दो गुटों के बीच वाद विवाद मारपीट की शिकायत मिलने लगी है

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Dalli rajhara news  असामाजिक तत्वों के कारण चौपाटी का माहौल दिनों दिन खराब होते जा रहा है चौपाटी में कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करना भी शुरू कर दिया है !

Dalli rajhara news  बताया जाता है चौपाटी बनाने की पूर्व दल्ली राजहरा में समोसे चाट इडली डोसा गोलगप्पे के ठेले जैन भवन गुप्ता चौक के आसपास लगते थे ठेले वालों के लिए कोई स्थाई जगह नहीं होने के कारण सभी दुकान सड़क के किनारे ही लगते थे जिससे सड़कों मैं दिन भर जाम जैसी हालत बनी रहती थी सड़कों में भीड़ की समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने चौपाटी का शुभारंभ किया !

Dalli rajhara news
Dalli rajhara news धीरे-धीरे असामाजिक तत्वों का अड्डा बनते जा रहा चौपाटी

Dalli rajhara news जिससे ठेले वालों को स्थाई दुकान देने के लिए नगर पालिका द्वारा ओपन थिएटर के पीछे चौपाटी बनाकर दुकानदारों को आवंटित किया गया है बीते चार-पांच साल में अनेक लोगों ने चौपाटी में दुकानें खोल ली है जहां सुबह शाम काफी लोग चौपाटी पहुंचते हैं वहीं दूसरी और ज्यादा भीड़ भाड़ बनने के कारण अब चौपाटी में असामाजिक तत्व लोग पहुंचने लगे हैं जिसकी वजह कुछ दुकानदारों द्वारा शराब जैसी अवैध चीजें बेचने की शिकायत मिल रही है

Dalli rajhara news  बताया जाता है कई बार शराब के नशे में कुछ लोगों के बीच वाद विवाद मारपीट जैसी नौबत भी आ चुकी है लोगों ने बताया कि कुछ दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के लालच में शराब की बैठाकर पिलाने का काम करने लगे हैं जिसके कारण असामाजिक तत्व लगाकर चौपाटी में घूमते रहते हैं उस पर वाद विवाद के समय चाकू जैसे हथियार निकाल लेते हैं जिससे हालत काफी खराब हो चुका है पुलिस प्रशासन द्वारा चौपाटी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई प्रकार की कोशिश की जा रही है !

Dalli rajhara news  असामाजिक पूरी तरह से खुली छूट मिल गई है वही चौपाटी में अवैध कब्जा करना शुरू हो गया है चौपाटी मैदान में खाली पड़ी जमीन पर दुकानदार जमीन कब्जा करना शुरू कर दिया है चौपाटी में असामाजिक तत्वों की घुसपैठ और खराब होते माहौल को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन को असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि चौपाटी में शांति सुरक्षा स्थापित रहे

Excise Dharamjaygarh आबकारी धरमजयगढ़ प्रभारी संतोष नारंग द्वारा महुआ शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही

वर्जन ।

अनुविभागीय दंडाधिकारी डौंडीलोहारा मनोज मरकाम के द्वारा कहा गया कि बीएसपी क्षेत्र है बीएसपी के आला अधिकारियों को निर्देश किया जाएगा अवैध कब्जे धारी के ऊपर कार्यवाही करने के लिए

नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की ने बताया कि पेट्रोलियम बढ़ाई जाएगी और असामाजिक तत्व के लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी

Dalli rajhara news
Dalli rajhara news धीरे-धीरे असामाजिक तत्वों का अड्डा बनते जा रहा चौपाटी

मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी ने कहा कि अभी हड़ताल चल रही है हड़ताल के बाद जैसे ही ड्यूटी ज्वाइन की जाएगी वैसे उसे नोटिस तामिल किया जाएगा

पार्षद वार्ड क्रमांक 1 शिवानी धुर्वे ने कहा कि इस बारे में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से चर्चा की जाएगी और अवैध कब्जा धारी के ऊपर कार्यवाही करने के लिए कहा जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU