Dalli Rajhara Latest News : तहसीलदार व पटवारी दे रहे हैं अवैध कब्जे धारी को संरक्षण

Dalli Rajhara Latest News :

Dalli Rajhara Latest News : तहसीलदार व पटवारी दे रहे हैं अवैध कब्जे धारी को संरक्षण

Dalli Rajhara Latest News : दल्ली राजहरा ! नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र क्षेत्रों में सरकारी जमीन पर कब्जा कर करने की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है

Dalli Rajhara Latest News : वही नगर पंचायत चिखलाकसा की वार्ड 13 के लोगों ने अनिल मसीह नामक व्यक्ति पर अवैध कब्जा करके दीवार बनाने की आरोप लगाया है वही लंबे समय से शिकायत करने के बावजूद अनिल मसीह द्वारा कब्जा नहीं तोड़े जाने पर लोगों ने तहसीलदार और पटवारी व नगर पंचायत के इंजीनियर पर भी कब्जा करने वाले व्यक्ति के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है

Dalli Rajhara Latest News : मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्रमांक 13 कृष्णा गैरेज के सामने मोहल्ले के ही निवासी अनिल मसिह द्वारा अवैध कब्जा कर दीवार बनाया गया है जिस पर स्थानीय निवासियों दुलीचंद जैन त्रिभुवन रंगारी मंगेश पटेल विनय जैन द्वारा आपत्ति करते हुए अतिरिक्त तहसीलदार के पास शिकायत भी किया जा चुका है !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Dalli Rajhara Latest News : स्थानीय लोगों का कहना है कि अनिल मसीह के कब्जे कर दीवार बनाने से सड़क सकरा होकर गली नुमा हो गया है जहां से मोहल्ले के अनेक लोग और स्कूली बच्चे आना-जाना करते हैं पास में ही अल्फा पब्लिक स्कूल के स्कूल के वैन भी अभी आते जाते रहते हैं लेकिन सड़क सकरा हो जाने से यह रास्ता तंग गली में बदल गया है !

जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है इस बारे में शिकायत करने के बाद अनिल मसिह द्वारा अदालत से यह कह के स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था कि कुछ समय बाद अवैध कब्जा हटा दिया जाएगा इसके लिए अनिल मसिह द्वारा शपथ पत्र भी पेश किया था इसके बाद भी अवैध निर्माण लगातार चलते रहने से वार्ड के लोगों में काफी असंतोष है और अनिल मसिह पर अदालत की अवहेलना करते हुए अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है !

मोहल्ले के अन्य लोगों ने भी सकरे हो चुके सड़क को लेकर अनिल मसीह पर मनमानी तरीके से दीवार बनाने का आरोप लगाया है इस मामले पर लोगों का कहना है कि अवैध तरीके से बनाई गई दीवार को हटाने को लेकर तहसीलदार मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सहित अन्य सरकारी अधिकारियों से काफी समय से लिखित शिकायत किया जा चुका है !

इसके बावजूद अनिल मसीह के द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया जाना संदेह पैदा करता है क्योंकि लगातार शिकायत करने के बाद भी तहसीलदार और पटवारी व इंजीनियर द्वारा कब्जा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया है जिसके वजह से अनिल मसीह के हौसले बुलंद हैं वहीं अदालत को दिए गए शपथ पत्र की योजना लगातार जारी है लोगों का कहना है कि अतिथि तहसीलदार और पटवारी सहती नगर पंचायत के इंजीनियर द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर चुप्पी साधना मिलीभगत को दर्शाता है

वर्जन

तहसीलदार विनय देवांगन ने बताया कि 8 तारीख तक का वक्त दिया गया है अगर अनिल मसीह अवैध कब्जे को नहीं तोड़ता है तो हमारे द्वारा 8 तारीख को सख्त कार्रवाई की जाएगी !

मुख्य नगर पंचायत अधिकारी राजू सोनी ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार तहसीलदार से बात की जा रही है और अनिल मसीह को 8 तारीख तक का वक्त दिया गया है उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी

शिकायतकरता ने बताया कि तहसीलदार व पटवारी किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे हैं लगातार शिकायत करने के बावजूद भी तहसीलदार के द्वारा किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे साफ तौर पर नजर आ रहा है कि तहसीलदार व अवैध कब्जे दार के साथ सांठगांठ संलिप्त नजर आता है?

also read : Commonwealth Games 2022 : राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के पदकों की संख्या 14 के पार जानिए किसने जीता अभी -अभी कांस्य

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU