Dalli rajhara latest news : चंद पैसों की लालच के लिए कांकेर टूर एंड ट्रेवल्स बस के कंडक्टर ड्राइवर द्वारा खुले आम यतायात नियमों की अवहेलना

Dalli rajhara latest news :

Dalli rajhara latest news  कांकेर टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा खुले आम यतायात नियमों की अवहेलना

 

Dalli rajhara latest news  दल्ली राजहरा ! पखांजूर बांदे से ले कर दुर्ग जाने वाली कांकेर टूर एंड ट्रेवल्स की बस क्रमांक CG19E9900 में खुले आम पशुक्रूरता के अधिनियमों की धज्जियां उड़ाते पाया गया ।

Dalli rajhara latest news  कांकेर टूर की उक्त बस में देखा गया कि बस के कंडक्टर ड्राइवर द्वारा चंद पैसों की लालच के लिए मुर्गी के साथ सवारी परिवहन किया जा रहा है और मुर्गियों को बेदर्दी के साथ बांध कर बस के ऊपर लगेज रैक में रख दिया गया था , यात्रियों के परिवहन हेतु चलने वाली इस बस में अवैध परिवहन की जाने वाले मुर्गियों को देख आस पास के लोग भी हैरान थे पर साथ ही बस यात्रियों को भी मुर्गियों के बदबू का सामना करना पड़ रहा था ।

क्या है परिवहन अधिनियम :8 जुलाई को, परिवहन मंत्रालय के परिपत्र ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत नियमों में ग्यारहवां संशोधन पेश किया। संशोधन विशेष रूप से वध के लिए पशुओं के परिवहन से संबंधित है और उनके दुर्व्यवहार को रोकने का प्रयास करता है।

पशुओं के परिवहन के लिए बने वाहनों को स्थायी रूप से विभाजित किया जाना चाहिए ताकि पशुओं की अलग-अलग ढुलाई की जा सके और ओवरलोडिंग को रोका जा सके। संशोधन आगे निर्दिष्ट करता है कि विभाजन का आकार गायों और भैंसों के लिए 2 वर्ग मीटर, घोड़ों और घोड़ियों के लिए 2.25 वर्ग मीटर, भेड़ और बकरियों के लिए 0.3 वर्ग मीटर, सूअरों के लिए 0.6 वर्ग मीटर और मुर्गी पालन के लिए 40 वर्ग सेमी से कम नहीं होना चाहिए।

Dalli rajhara latest news  हाल ही में दल्ली राजहरा में 3500 मुर्गियों की हुई थी मौत

बीते माह नगर में एकाएक मुर्गियों की मौत का मामला सामने आया था जिसे जांच टीम ने रानी खेत बीमारी का अंदेशा जताया , और बिना किसी जांच या परमिशन के ऐसे खुले आम सार्वजनिक सड़क परिवहन के माध्यम से मुर्गियों के परिवहन से संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ता है ।

वर्जन
आपसे जानकारी प्राप्त हुई है कार्यवाही की जाएगी जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे बालोद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU