Cyclist Yash Soni : साइकिलिस्ट यश सोनी ने ठाना है 6000 पेड़ लगाने साथ ही जीवित करेंगे बैलगाड़ी परंपरा को पूर्ण

Cyclist Yash Soni :

Cyclist Yash Soni : साइकिलिस्ट यश सोनी ने ठाना है 6000 पेड़ लगाने साथ ही जीवित करेंगे बैलगाड़ी परंपरा को पूर्ण

 

Cyclist Yash Soni : राजनांदगांव !  जैसा कि हम जानते हैं राजनांदगांव जमात पर निवासी साइकिलिस्ट यश सोनी कुछ दिन पहले बैलगाड़ी अपने शरीर से खींचते हुए यात्रा में निकले थे । 25 किलोमीटर पहुंचते ही एक लंबी चढ़ान चढ़ते हुए  सोनी के कंधे की नस खिंच गई हालांकि सोनी बहुत ही गंभीर रूप से घायल होते-होते बच्चे हैं।

 

फिलहाल  सोनी जी को डॉक्टर ने सख्त मना किया है बैलगाड़ी यात्रा अपने शरीर से खींचते हुए करने से जिससे शरीर को नुकसान हो हो और तो और गंभीर गहरी चोट आ सकती है जिंदगी भर के लिए । अभी वर्तमान में सोनी जी यात्रा को स्थगित करके मलहम पट्टी करवरकर घर लौट चुके हैं मगर मिली जानकारी के अनुसार ।

Surguja District and Police Administration : जिला प्रशासन की सक्रियता से मैनपाट के पहाड़ी कोरवा युवकों की हुई , सकुशल घर वापसी

सोनी जी इस यात्रा को साइकिल से करने जा रहे हैं जैसे ही उनका कंधा ठीक होगा तो । जैसा कि हम सभी जानते हैं उनका संकल्प है 6000 पेड़ लगाने का और सोनी जी ने ठाना भी है कि वह बैलगाड़ी परंपरा को पूर्ण जीवित करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU