Cyber smart : नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने एक व्यापक जागरूकता अभियान

Cyber smart :

Cyber smart : नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने एक व्यापक जागरूकता अभियान

Cyber smart :
Cyber smart : नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने एक व्यापक जागरूकता अभियान

Cyber smart : खरोरा। रायपुर पुलिस के द्वारा जिले के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आजादी के 75वीं वर्षगाँठ के दिन प्रारम्भ कर एक सप्ताह तक इस अभियान का संचालन किया जाएगा।

Cyber smart : इंटरनेट और स्मार्ट्फोन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा कोविड की वजह से भी ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन ख़रीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियाँ बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं।

Cyber smart : इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं। किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Cyber smart : सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्ल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। कभी आपको झाँसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं।

Cyber smart : ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं। इनसे बचाव का सबसे कारगर उपाय है इन विषयों को लेकर जागरूकता एवं थोड़ी सी सावधानी।

Bhupesh then trust me : भूपेश हैं तो भरोसा है, सी एम का भाटापारा प्रवास क्या पूरी होगी जिले की आस?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU