You are currently viewing Current : बंगाल में बिजली करंट की चपेट में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत
Current : बंगाल में बिजली करंट की चपेट में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत

Current : बंगाल में बिजली करंट की चपेट में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत

Current : करंट से 10 लोगों की मौत 16 घायल 

Current : कोलकाता !  पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के चंगराबंध में सोमवार को बिजली करंट की चपेट में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 16 लोग घायल हो गए।

Current : पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई , जब भारी बारिश में एक पिकअप वैन में साउंड बॉक्स को रखकर तीर्थयात्री जलपेश मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए जा रहे थे। Current : इसी दौरान साउंड बॉक्स में करंट आ गया और उसकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

उन्होंने बताया कि घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

also read :Parliament : लोकसभा ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई

Leave a Reply