Culture Development Forum संस्कृति विकास मंच द्वारा किया गया रंग पंचमी पर होली मिलन समारोह का आयोजन, देखिये VIDEO

Culture Development Forum

रामनारायण गौतम

Culture Development Forum  जिसमे होली पर रचना एवं काव्य प्रस्तुति के साथ होली गीत गाकर मनाया गया मिलन समारोह

 

 

Culture Development Forum  सक्ती !  रंग पंचमी के अवसर पर सांस्कृतिक विकास मंच के द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि पंडित देवेंद्र नाथ अगनिहोत्री सहित अतिथि उपस्थित हुए सभी ने भगवान श्री कृष्ण राधा रानी के प्रतिमा पर पूजा अर्चना रंग गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया !

 

Culture Development Forum  जिसमें रंग गुलाल का टीका लगाकर एक दूसरे को रंग पंचमी की बधाई दी गई वहीं काव्य रचना एवं गीत के माध्यम से होली पर्व एवं बसंत रीतू रंग बरसे नशा को लेकर काव्य रचना पर प्रस्तुति देकर महिला पुरुष कवियों द्वारा प्रस्तुति प्रस्तुत की गई प्रस्तुति सुनकर सभी दर्शक मंत्र मुग्ध होकर उनका ताली बजाकर अभिवादन किया !

 

 

Balodabazar Kotwali Police चकमा देकर फरार हुए आरोपी को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री ने कहा होली मिलन का महत्व यह है कि अपने अंदर के हम भावना को भूलकर एक दूसरे से गले मिले और किसी प्रकार का भेदभाव मन में ना रखें और गले मिलकर सभी को एक हो जाना चाहिए यही होली मिलन समारोह का महत्व है !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU