CSPDCL सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 22 कर्मचारी हुए पदोन्नत

CSPDCL

Ramesh Gupta

CSPDCL सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 22 कर्मचारी हुए पदोन्नत

CSPDCL दुर्ग ! छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 22 कर्मचारियों को पदोन्नति का उपहार मिला है। दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 21 परिचारक श्रेणी-दो(लाइन) कोे परिचारक श्रेणी-एक(लाइन) एवं एक भृत्य को दफ्तरी के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति आदेष मुख्य अभियंता एम.जामुलकर द्वारा जारी कर दिया गया हैं।

CSPDCL इस अवसर पर  जामुलकर ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह देते हुए कहा कि विद्युत विभाग की पहली प्राथमिकता है, उपभोक्ताओं की संतुष्टि। इसलिए उपभोक्ता सेवा में और अधिक समर्पित होकर तत्परता से कार्य करना है।

CSPDCL उल्लेखनीय है कि परिचारक श्रेणी-दो(लाइन) से परिचारक श्रेणी-एक(लाइन) के पद पर छावनी जोन से ए.संतोश कुमार, जवाहर नगर जोन से श्री नवीन कुमार एवं ललित कुमार साहू, पुरुर वितरण केंद्र से चुन्नी लाल साहू एवं अनिल कुमार ठाकुर, चरोदा जोन से ताराचंद साहू, के.सूर्यनारायण एवं राजू निर्मलकर, बालोद टाउन वितरण केंद्र से उदालक ऋषी, कारेसरा वितरण केंद्र से धरमपाल पटेल, कोहका जोन से रमेश कुमार यादव एवं डोमेन्द्र कुमार कोर्राम, नेहरु नगर जोन से राजेश कुमार सोनवानी, एच.टी.मेंटेनेंस भिलाई से संतोश कुमार साहू एवं भुनेश्वर प्रसाद साहू,

खपरी वितरण केंद्र से विक्रम सिंह चौरे, धमधा वितरण केंद्र से नरेन्द्र कुमार टंडन, रिसाली जोन से जी.हरिशंकर, नगपुरा वितरण केंद्र से टेकराम साहू, डौण्डी-लोहारा वितरण केंद्र से नीलकंठ मार्गीय एवं वैशाली नगर जोन से दीपक कुमार मालवीय को तथा भृत्य से दफ्तरी के पद पर संभागीय कार्यालय भिलाई से टी.कामेष को पदोन्नति प्रदान की गई है।

CSPDCL दुर्ग क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, ए.के.गौराहा एवं तरुण कुमार ठाकुर सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पॉवर कंपनी के प्रति आभार जताते हुए पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU