CRPF : सीआरपीएफ के स्‍थापना दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

CRPF :

CRPF : शहीदों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित

CRPF : गीदम दंतेवाड़ा :  CRPF : 231 बटालियन जावंगा गीदम दंतेवाड़ा के प्रांगण में केन्‍द्रीय रिर्जव पुलिस बल के 84 वें स्‍थापना दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत बल के शहीद कार्मिकों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया इस कार्यक्रम में सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डेंट ,  मुनीश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी (परिचालन),  विजय किशोर रेड्डी वरिष्‍ठ चिकित्‍सा अधिकारी और अधीनस्‍थ अधिकारी एवं जवानों द्वारा बटालियन में निर्मित शहीद स्‍मारक पर बल के शहीदों को श्रद्धांजलि एवं सुमन अर्पित करते हुए नमन किया।

CRPF : इसके पश्‍चात क्‍वार्टर गार्ड पर कमाण्‍ड़ेंट महोदय को सलामी दी गई और कमाण्‍ड़ेंट महोदय ने इस मौके पर विशेष गार्ड़ का निरीक्षण किया।  सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍ड़ेंट 231 बटालियन ने संबोधित करते हुए उन्‍होंने बल के 84 वें स्‍थापना दिवस पर सभी जवानों व उनके परिवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने बल के गौरवशाली इतिहास के बारे बताते हुए कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की नींव मूलत: क्राउन रिप्रेजेटेटिव पुलिस के नाम से 27 जुलाई 1939 को मध्‍य प्रदेश के नीमच में रखी गई थी ।

also read : CRPF के 83 वें स्थापना दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

CRPF : कमाण्‍डेंट महोदय द्वारा केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल की देश में शांति एवं सदभाव बनाये रखने में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बल की गौरवमय पराक्रम गाथाओं के बारे में बताया इसके अलावा अनुशासन कायम रखते हुए ईमानदारी से ड्यूटी करने तथा राष्‍ट्र की सेवा करने पर बल दिया। इस अवसर पर 231 बटालियन मुख्‍यालय जावंगा में सभी अधिकारियों व जवानों द्वारा कैम्‍प परिसर में पौधा रोपण भी किया गया।

इसके साथ ही बटालियन स्‍तर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया मैच प्रारंभ होने से पूर्व कमाण्‍डेंट महोदय ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाया। इस रोमांचक क्रिकेट खेल की समाप्ति के उपरान्‍त सभी खिलाडि़यों को श्री सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍ड़ेंट 231 बटालियन के द्वारा पुरस्‍कार वितरण किया गया व संध्‍या के समय 231 बटालियन भोजनालय में बड़ा खाना का कार्यक्रम हुआ जिसमें वाहिनी के सभी अधिकारियों , अधीनस्‍थ अधिकारी व जवानों ने बड़े खाने का आनन्‍द लिया।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU