2022 Campaign पुना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर मिलिशिया डिप्टी कमांडर समेत तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Campaign

कृष्णा नायक

Campaign आत्मसमर्पण कराने में सीआरपीएफ का विशेष योगदान 

Campaign दोरनापाल ! सुकमा जिले में सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर छत्तीसगढ़ योगेंद्र सिंह, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ( परिचालन सुकमा रेंज ) कमलोचन कश्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा के मार्ग दर्शन एवं सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा ताशी ज्ञालिक, कमांडेड 02 री वाहिनी सीआरपीएफ के निर्देश में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-Campaign प्रसार तथा सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान ( नई सुबह नई शुरुआत ) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय व आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सम्मान्य जीवन जीने के उद्देश्य से तीन नक्सल सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया!

Campaign क्रमांक 01 कलमु माड़ा ( मिलिशिया डिप्टी कमांडर ) क्रमांक 02 नुप्पो बण्डी ( मिलिशिया सदस्य ) क्रमांक 03 कलमु.माडा ( मिलिशिया सदस्य ) सभी का सकिनान फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के द्वारा आज दिनांक 09/07/2022 को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में किरण चण्हाण अति पुलिस अधीक्षक नक्स. आप्स. सुकमा आनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी 02 री. वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया सभी आत्मसमर्पित नक्सली थाना फुलबगड़ी क्षेत्रन्तर्गत विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं !

नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने हेतु प्रात्साहित करवाने में 02 री. वाहिनी के विशेष सूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा हैं!

ALSO READ : Notice सिर्फ नोटिस पे नोटिस….कार्यवाही जीरो, आयुक्त ने थमाई सफाई ठेकेदारों को नोटिस
सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी !

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/105709/231-battalion-of-crpf-organized-tree-plantation-program-and-learned-this/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU