Criminals : अपराधियों पर नकेल कसने नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की का जवाब नहीं

Criminals :

Criminals :  ऐसा लगता है मानो दल्ली राजहरा से अपराध सिमट ही गया

Criminals : दल्ली राजहरा। नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में घटित हो रहे अपराधियों को नियंत्रित करने में राजहरा थाना पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है मोटर वाहन मोटर वाहन एक्ट से लेकर पशु क्रूरता एक्ट के तहत होने वाले अपराधों पर लगातार पुलिस कार्यवाही चल रही है !

also read : Villagers : पाटन के ग्रामीणों ने मारपीट के आरोपियों का फैसला ऑन द स्पॉट करने पर अड़े

नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में राजहरा थाना प्रभारी और डौंडी थाना प्रभारी द्वारा पूरी मुस्तैदी से अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है !

जिससे अपराधों का ग्राफ तेजी से घटा है पुलिस टीम लगातार सट्टा जुआ आबकारी मामलों को लेकर गुंडा बदमाशों को पकड़ने में सक्रिय है वही संगीन अपराधों में लिप्त गुंडा बदमाशों को जिला बदर करने की कार्रवाई लगातार जारी है

इस बारे में दल्ली राजहरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार लघु अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में सन 2000 के वर्षभर की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने सबसे ज्यादा मोटर वाहन एक्ट के तहत कार्रवाई किया है मोटर वाहन एक्ट के तहत 446 लोगों पर कार्रवाई किया गया है !

इसके बाद दूसरे क्रम में आबकारी एक्ट के तहत कुल 75 केस बने हैं इसके बाद सट्टा एक्ट के तहत 49 लोगों पर कार्रवाई हुई है आर्म्स एक्ट के तहत 14 कार्रवाई किया गया है जुआ एक्ट के तहत 10 लोगों पर कार्रवाई हुई है नारकोटिक्स एक्ट के तहत 3 लोगों पर और पशु क्रूरता के तहत सिर्फ एक केस बनाया गया है !

इसी तरह वर्ष 2021 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सबसे ज्यादा करवाई 107 116 तीन एक्ट के तहत 256 केस दर्ज किया गया है धारा 151 के तहत कुल 96 केस दर्ज किए गए हैं धारा 109 के तहत 13 लोगों पर कार्रवाई हुई है धारा 110 के तहत 10 लोगों पर कार्रवाई हुई धारा 145 के तहत कुल 5 केस दर्ज किए गए हैं इसी तरह जिला बदर कार्रवाई के तहत 5 लोगों पर कार्रवाई हुई है

वहीं वर्ष 2022 में मोटर वाहन एक्ट के तहत जून महीने तक 340 केस दर्ज किए गए हैं सट्टा एक्ट के तहत 39 कार्रवाई दर्ज किया गया आबकारी एक्ट के तहत 45 केस दर्ज किए गए हैं वही पशु क्रूरता के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं !

इसी तरह 2022 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत सबसे ज्यादा एस 107 116 3 के तहत 154 केस दर्ज किए गए हैं और धारा 151 के तहत 36 मामले पर कार्रवाई किया गया धारा 110 के तहत 8 केस दर्ज किए गए हैं और जिला बदर के तहत 2 लोगों को जिला बदर करने की कार्रवाई हुई है राजहरा थाने के अनुसार निगरानी सुधा बदमाश के तहत 15 लोगों पर कार्रवाई हो रही है !

जिनमें तीन फरार हो गए हैं शेष 12 लोग हाजिर सक्रिय हैं इसी तरह गुंडा बदमाश में उन 14 लोगों के नाम दर्ज हैं उल्लेखनीय है कि नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के पदभार ग्रहण करने के साथ ही नगर में अपराधी कार्यों में लिप्त गुंडा बदमाशों की धरपकड़ तेज हुई है !

सीएसपी मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में राजहरा और डौंडी थाना प्रभारियों के द्वारा जुआ सट्टा शराब के अनैतिक कार्यों में लगे लोगों पर तेजी से अंकुश लगाया जा रहा है इसी तरह ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने में राजहरा पुलिस सक्रिय है सबसे ज्यादा कार्रवाई मोटर वाहन एक्ट के तहत हो रही है !

नगर में लंबे समय से गुंडागर्दी करने वाले शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस तक कार्रवाई करने में जुटी हुई है परिणाम स्वरूप लंबे समय से अपराधिक कार्यों में लगे गुंडा बदमाश लोगों को जिला बदर करने में सफलता मिली है

वर्जन

इस संदर्भ में युवा पार्षद स्वप्निल तिवारी से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जिले के कैप्टन जितेंद्र कुमार यादव युवा है नगर के कैप्टन मनोज तिर्की भी युवा है यह दो अधिकारी आपसी सामंजस्य बना कर बड़ी-बड़ी कारवाही को यूं ही कर रहे हैं जिसमें आम जनता को पुलिस प्रशासन पर विश्वास मजबूत होता जा रहा है और यह दो अधिकारी बधाई के पात्र हैं !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU