Crimes : अपराधों का गढ़ बना छाल थाना क्षेत्र ,बखूबी चल रहे अवैध कारोबार

Crimes :

अनिता गर्ग
Crimes : डीजल की खरीदी बिक्री और शराब, गांजा का अवैध कारोबार बेखौफ

Crimes :
Crimes : अपराधों का गढ़ बना छाल थाना क्षेत्र ,बखूबी चल रहे अवैध कारोबार

Crimes : धरमजयगढ़/छाल। कहते हैं कि छाल क्षेत्र में अवैध काम करने वालो को अपना कोई भी कारोबार करने और जमाने मे ज्यादा समय नही लगता, चाहे वो किसी भी प्रकार का अवैध कार्य क्यू ना हो, और इन अवैध कार्य को अंजाम देने कोई समस्या आये भी तो बखूबी उसे मैनेज कर लिया जाता है।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Crimes : खबर है के इन दिनों से हाटी मार्ग से चंद्रसेखरपुर (एडु ) तक जितनी भी ढाबा सड़क किनारे संचालित है, वहां डीजल की खरीदी बिक्री और शराब, गांजा का कारोबार बेखौफ धड़ल्ले से चल रहा है ।

आपको बतादे की इन संचालित ढाबा वालों को शासन प्रशासन का तनिक भी भय नही है। यही वजह है की मुख्य मार्ग के किनारे ये अवैध कार्य करने को लेकर एकदम निश फिकर हैं।

Crimes : जबकि इसी रास्ते से छाल थाना की गाड़ी पेट्रोलिंग करती है ,पर उनको यह सब नजर नही आता या फिर शायद उन्हें ढाबा संचालकों के द्वारा चश्मा पहना दिया गया है।

जिसकी वजह से अवैध कारोबार बहरहाल इन ढाबों में कारोबार बगैर रोक टोक जोरो से चल रहा है।ऐसे आलम में लोगों के जहन में सवाल उठना लाजिमी है की आखिर अवैध कारोबार को कौन शह दे रहा है ?

also read : (Dharamjaygarh Police) लूट के मामले में धर्मजयगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU