crime साजा में हुये चोरी के बड़ी वारदात सुलझाने में बेमेतरा पुलिस को 24 घंटे में मिली बडी सफलता

crime

crime चोरी हुये समस्त नगदी एवं सोना-चांदी के जेवरात बरामद…

crime बेमेतरा। रात अज्ञात चोरो द्वारा साजा स्थित हार्डवेयर व्यापारी भगवानदास राठी के यहां एवं एक मोबाईल दुकान में चोरी के वारदात को अंजाम दिया गया था सूचना मिलते ही थाना साजा में प्रथम सूचना पत्र दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को तत्काल घटना स्थल पहुचने एवं वही कैम्प करने हेतु निर्देशित किया गया।

crime पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियो का धरपकड हेतु रवाना किया गया। जिसमें से एक टीम को घटना में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालको को जिला राजनांदगांव डोगरगढ रेल्वे स्टेशन के पास से पकडने में सफलता मिली एवं उनके निशानदेही पर चोरी हुये संपुर्ण नगदी एवं जेवरातों को बरामद कर लिया गया।

crime बरामद मशरूका में 12 तोला सोना एवं साढे पांच ग्राम चांदी कीमती करीबन 7,35,000/- रूपये एवं नगदी रकम 1,56,340/- रूपये, लैपटाप कीमती करीबन 23,000/- रूपये, मोबाईल कीमती करीबन 10,000/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 9,15,340/- रूपये को बरामद किया गया।

also read :Road संसदीय सचिव ने किया 51 लाख रु की रोड कांक्रीटीकरण की भूमिपूजन

crime प्रकरण की विवेचना में पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालको को आज  न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

also read : https://jandhara24.com/news/106136/police-got-a-big-success-the-mystery-of-the-blind-murder-in-the-expressway-was-solved/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU