Crime news today : चरित्र पर शक, बहन को कुल्हाड़ी से कर दिए टुकड़े -टुकड़े, आरोपी खुद पहुंचा थाने

Crime news today :

Crime news today :  बाराबंकी में बहन की हत्या कर पहुंचा थाने

 

Crime news today :  बाराबंकी !  उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के सफदरगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बहन के चरित्र पर शक होने पर सोते समय कुल्हाड़ी से काट कर उसकी हत्या कर दी और खुद थाने में जाकर इसकी सूचना दी ।


पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सफदरगंज अंतर्गत कस्बा नई बस्ती निवासी उस्मान (50) ने बीती रात घर में रह रही अपनी बहन जमीला बानो (30) की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। आज सुबह जब उसकी मां कमरे में आई तो उसने जमीला का खून से लथपथ शव देखा और शोर मचाया। चीख पुकार सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।

Breaking News : मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप, प्रभारी सिविल सर्जन निलंबित


Crime news today :  इसी बीच भाई उस्मान ने खुद पहुंचकर थाने में इसकी सूचना दी। बताते हैं कि जमीला 15 दिन पूर्व अपने भाई के घर आई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जमीन अपनी बहर के चरित्र पर संदेह करता था । पुलिस आरोपी उस्मान व उसकी मां से पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU