(Crime News Today) हसौद पुलिस ने हत्या करने वाला आरोपी को 302 के तहत किया गिरफ्तार

(Crime News Today)

(Crime News Today) हसौद पुलिस ने हत्या करने वाला आरोपी को 302 के तहत किया गिरफ्तार

 

(Crime News Today)

(Crime News Today) सक्ती !  थाना – हसौद पुलिस ने हत्या करने वाला आरोपी को अपराध की धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया है। दिनांक 13.11.2022 को ग्राम जमगहन जिला सारंगढ बिलाईगढ़ का राजन खाण्डेकर ( मृतक ) अपने पार्टी के साथ पंथी नृत्य करने ग्राम लालमाटी आया था जो पंथी नृत्य करते समय अचानक से लड़खड़ा कर बेहोश होकर गिर रहा था जिसे उसके दोस्तो ने पकड़ लिया जिसे ईलाज हेतु रायपुर में भर्ती किया गया था जिसका ईलाज के दौरान दिनांक 18.11.2022 को मृत्यु हो गयी ।

 

(Crime News Today)  जिसका बिना नम्बरी मर्ग केस डायरी थाना न्यु राजेन्द्र नगर रायपुर से दिनांक 11.02.2023 को प्राप्त होने पर थाना हसौद नम्बरी मर्ग क 104 / 2023 धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कायम कर जांच में लिया गया ।

जांच  के दौरान मृतक के परिजनो , गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया जांच पर पाया गया कि दिनांक 13.11 . 2022 को रात्रि में ग्राम लालमाटी का राकेश खुंटे उर्फ लोकेश के द्वारा उसकी ममेरी बहन से मृतक ने मोबाईल करना एवं  मारपीट किया था !

(Crime News Today)  जिससे उसको आयी चोट से मृत्यु होना , तथा पी एम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु कठोर एवं मोथरे वस्तु से सिर में चोट आने एवं आंतरिक रक्तश्राव होने से मृत्यु होना लेख किये है । आरोपी राकेश खुंटे उर्फ लोकेश पिता बाबुलाल खुंटे उम्र 20 साल साकिन लालमाटी के विरूद्ध अपराध सबुत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक एम आर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) चन्द्रपुर / डभरा श्रीमति गायत्री सिंह एवं एसडीओपी बी एस खुण्टिया द्वारा मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने उनके कुशल मार्ग दर्शन में आरोपी राकेश खुंटे उर्फ लोकेश पिता बाबुलाल खुंटे उम्र 20 साल साकिन लालमाटी थाना हसौद जिला सक्ती आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

उक्त मामले की कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन पटेल , प्र ० आर ० अश्वनी सिदार , आर ० मिरीश साहू , घनश्याम टडन , बृजमोहन नेताम , संदीप सोनंत , दिगम्बर साहू , शिवगोपाल रात्रे का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU