Crime news : चोरी के 06 प्रकरणों में संलिप्त भाटापारा पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Crime news :

राजकुमार मल

Crime news : मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीयों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

Crime news : भाटापारा। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा जिला के सभी थाना प्रभारी को संपत्ति संबधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Crime news : अति0 पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक मंजूलता राठौर के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के अपराध क्रमांक 319/22 धारा 457,380 भादवि , 291/2022 धारा 457,380 भादवि, 333/2021 धारा 457,380 भादवि, 23/2022 धारा 457,380 भादवि, 248/2022 धारा 457,380 भादवि, 307/2022 धारा 457,380 भादवि, के आरोपी *01 अजय ऊर्फ रवि राठौर ऊर्फ एक्का पिता राजू राठौर उम्र 25 साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग 02-मनोज ध्रुव ऊर्फ टुर्रू पिता जय ध्रुव उम्र 19 साल साकिन धुंरधर वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

Crime news : विवेचना दौरान अजय ऊर्फ रवि राठौर ऊर्फ एक्का पिता राजू राठौर उम्र 25 साकिन शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग मनोज ध्रुव ऊर्फ टुर्रू पिता जय ध्रुव उम्र 19 साल साकिन धुंरधर वार्ड भाटापारा थाना जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ.ग का मेमोरण्डम कथन लिया गया।

Crime news : जिसमें दिनांक 16-17 की दरम्यानी रात हथनीपारा महावीर वार्ड भाटापारा के एक घर में घुसकर कमरा में लगा ताला तोडकर कमरे में प्रवेश कर कमरे में रखे गोदरेज आलमारी के पास रखी चाबी से खोलकर सोना चांदी के जेवर तथा नगदी रकम चोरी किये है।

also read : Ragging : रैगिंग के मामले में दोषी छात्रों को एक वर्ष के लिए कालेज से निष्कासित

जिसे हम दोनो आधा आधा बांट लिये है उसी तरह दिनांक 21-22/06/2022 की दरम्यानी रात हम दोनो मिलकर रेल्वे कॉलोनी भाटापारा के एक बंद मकान सोना चांदी जेवर तथा रकम चोरी किये है।

चोरी किया धन आपस में हम लोगों ने बाँट लिया है। सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे नया गंज वार्ड भाटापारा घर के पोर्च का दरवाजा खोलकर अंदर रखी टीवीएस अवाटो ग्रे कलर का मोटर साइकल क्रमांक CG04-LX-0179 को चोरी किये है।

उक्त मोटर सायकल को कुछ दिन चलाने के बाद बस स्टैण्ड के पास ओवर ब्रिज के नीचे भाटापारा में छोड दिये है इसी तरह पंचशील नगर गुरूनानक वार्ड भाटापारा 10 नग बकरी चोरी कर ले गये थे जिन्हे हम लोग काट कर खा गये है।

इसी तरह हम दोनो दिनांक 26-08-2022 की रात में आकाश गंगा कपडा दुकान हटरी बाजार भाटापारा के उपर छत के दरवाजा को खोलकर अन्दर घुस कर गल्ला से लगभग ढेड दो लाख रूपये चोरी कर ले गये है जिसे हम दोनो आधा आधा बांट लिये है जो खाने पीने में खर्च हो गया है उसी तरह हम दोनो मिलकर दिनांक 20-05-2022 को रात्रि में हटरी बाजार मछली मार्केट के पास सदर वार्ड किराना दुकान भाटापारा से दरवाजा का ताला तोडकर अन्दर प्रवेश कर नगदी 35000/रू तथा एक डीवीआर चोरी कर ले गये है नगदी रकम हम दोनों आधा आधा बांट लिये है तथा डीवीआर को रेल्वे स्टेशन भाटापारा रेल्वे लाईन के किनारे फेक दिये है !

नगदी रकम खाने पीने में खर्च हो गयी है हथनीपारा भाटापारा तथा रेल्वे कॉलोनी भाटापारा में घर से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवर जो मुझे बंटवारा मे मिला मेमोरंडम के आधार पर आरोपीयान के कब्जे से चोरी गए सामान गवाहो के समक्ष् जप्त किया गया है आरोपीयान के विरूध्द अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से दिनांक 30-07-2022 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मंजूलता राठौर, सउनि विजय केशरिया, सउनि सुरेन्द्र सिंह , सउनि उत्तर साहू, प्रधान आरक्षक दिनेश जांगडे, संजय सोनी, आरक्षक उमेश वर्मा, जितेन्द्र निषाद, युगल ध्रुव, विजेन्द्र निराला टिकेश्वर गायकवाड, दुर्गेश स्वर्णकार, कुलेश्वर वैष्णव, का विशेष योगदान रहा।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU