Crime News : भाई-बहन ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली दोनों की लाश
Crime News : रांची। रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल का शव मिला। पड़ताल में पता चला कि दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे। क्या यह जाति और समुदाय के अलगाव का मामला था? नहीं! असल वजह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। बताया जाता है कि प्रेमी युगल भाई-बहन थे

Crime News : इसलिए घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. उन्हें स्थानीय कानून और मर्यादा के लिए फोन भी आया, लेकिन दोनों शादी के लिए अड़े थे।
मामला झारखंड के पलामू जिले के पनकी प्रखंड का है. इधर, मुगलसराय रेल मंडल के अंतर्गत उंटारी और करकटा स्टेशन के बीच पटरियों पर प्रेमी जोड़े की लाश मिली. मृतक युवक की पहचान कंडी थाना क्षेत्र के रामबंधु निवासी ललन बैठा के 22 वर्षीय पुत्र नंदलाल बैठा के रूप में हुई है.
जबकि 22 वर्षीय खुशबू कुमारी उंटारी थाना क्षेत्र के गटियारवा गांव निवासी राकेश बैठ की पुत्री थी. दोनों के बीच कुछ समय तक प्रेम प्रसंग चला। प्रेमी जोड़ा अपने रिश्ते में भाई-बहन की तरह लग रहा था, इसलिए परिवार वालों को उनके रिश्ते पर आपत्ति थी।
परिजनों ने बताया कि नंदलाल की शादी तय हो गई थी। हालांकि, नंदलाल शादी के लिए तैयार नहीं थे। वह सिर्फ खुशबू से ही शादी करने की जिद पर अड़ा था। इसी बात को लेकर नंदलाल का अपने बड़े भाई से विवाद भी हुआ था। उसने ट्रेन से कटकर जान देने की धमकी भी दी। वहीं युवती के

परिजनों का कहना है कि युवती काफी अकेली थी. वह किसी से बात नहीं करती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। घटना की जांच जारी है।