(Crime latest news today) बेटे ने बाप के साथ मिलकर कर दी मां की निर्मम हत्या

(Crime latest news today)

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

(Crime latest news today) पुराने विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा, दोनों आरोपी भेजे गए जेल…….

(Crime latest news today) कसडोल  !   बलौदाबाजार जिला कसडोल नगर पंचायत में आज दिनांक 6 फरवरी 2023 को ग्राम नया गोरधा कस्तूरबा हॉस्टल के सामने मारपीट होने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मारपीट की गई !

(Crime latest news today) महिला को देखने एवं डॉक्टर से चेक करवाने पर महिला की मृत्यु होना पाए जाने पर प्रार्थीया कुमारी रिया कहरा पिता परसराम कहरा उम्र 21 साल साकिन नया गोरधा थाना कसडोल के रिपोर्ट पर देहाती मर्ग इंटीमेशन 0/ 2023 धारा 174 जाफौ एवं देहाती नालसी 0 / 2023 धारा 302 / 201 / 34 भारतीय दंड संहिता दर्ज कर घटना स्थल का निरीक्षण मुआयना बारीकी से करते हुए महिला पंचान के साथ पंचों की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही करके घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य संकलित करके *जांच विवेचना कार्यवाही में साक्ष्य जप्त किया गया !

(Crime latest news today) आरोपी ( 01 ) योगेश कहरा पिता परसराम उम्र 24 वर्ष साकिन बिलाईगढ़ टिकरीपारा वार्ड क्रमांक 3 थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ( 02 ) परसराम कहरा पिता सोनसाय कहरा उम्र 45 वर्ष साकिन टिकरीपारा वार्ड क्रमांक 03 बिलाईगढ़ , थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ( छत्तीसगढ़ ) के द्वारा एक राय होकर पुरानी घरेलू विवाद की बातों को लेकर एवं अपनी बात नहीं मानने की बात को लेकर अलग-अलग रहते थे जो आज मार कर शील पत्थर , शील लोढ़ा से योगेश कहरा के द्वारा सिर में चोट पहुंचा कर हत्या करने से हिरासत में लेकर मृतिका गुरुवारी बाई पत्नी परसराम कहरा उम्र 45 वर्ष साकिन कसडोल नया गोरधा कस्तूरबा हॉस्टल के सामने थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार ( छत्तीसगढ़ ) का पंचनामा पश्चात पीएम हेतु सीएचसी कसडोल रवाना करके दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर, गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को देकर , दोनों आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है !

(Crime latest news today) घटना की विवेचना , आरोपी को पकड़ने व अन्य कार्यवाही में निरीक्षक केसी दास थाना प्रभारी कसडोल एवं सहायक उपनिरीक्षक गोकुल पटेल एवं प्रधान आरक्षक 26 गिरीश टंडन , आरक्षक 307 देवचरण चेलक , आरक्षक 786 चमन मिथिलेश , आरक्षक 440 अनुराग कोसरिया , आरक्षक 662 सुजीत तंबोली , आरक्षण 383 सत्येंद्र कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU