You are currently viewing 2022 illicit drugs अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को  सिमगा पुलिस ने किया गिरफ्तार
illicit drugs अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को सिमगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

2022 illicit drugs अवैध मादक पदार्थ के साथ दो लोगों को सिमगा पुलिस ने किया गिरफ्तार

illicit drugs सिमगा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्पास ट्रेकन प्लस कैप्सूल के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार,

आरोपियों सै 144 नग स्पास ट्रेकन प्लस कैप्सूल मादक पदार्थ जप्त

illicit drugs बलौदाबाजार !  पुलिस अधीक्षक दीपक झा के दिशा निर्देशन में तथा अति पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के दिशा निर्देश में illicit drugs थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक ध्रुव कुमार मारकण्डेय द्वारा थाना क्षेत्र के युवाओं द्वारा नशीली दवाओं का ज्यादा व्यसन करने पर प्रभावी लगाम लगाते हुए तत्परता से कार्यवाही करने टीम तैयार किया गया !

illicit drugs  टीम  द्वारा दिनांक 3 जुलाई 2022 को सिविल लाइन मिनी स्टेडियम के पीछे रहने वाली आरोपियों चांदनी बंजारे पिता रामगोपाल बंजारे उम्र 30 साल एवं उनके एक साथी वरुण कुर्रे पिता पूरन कुर्रे उम्र 35 साल निवासी नवापारा सिमगा हाल मुकाम सिविल लाइन सिमगा द्वारा मिनी स्टेडियम के पास अवैध मादक पदार्थ स्पास ट्रेकन प्लस कैप्सूल बेचने हेतु रखे थे एवं ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे कि मुखबिर सूचना पर तत्काल थाना सिमगा टीम द्वारा गवाहों के समक्ष रेड कार्रवाई कर उक्त दोनों आरोपियों को रंगे हाथ अवैध मादक पदार्थ स्पास ट्रेकन प्लस कैप्सूल बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार करते मिला !

illicit drugs जिसे पूछताछ करने पर दोनों द्वारा बताएं कि उनके पास अवैध मादक पदार्थ स्पास ट्रेकन प्लस कैप्सूल की पांच पत्ता प्रत्येक में 24-24 कैप्सूल एवं 6 पत्ता कटे हुए 4-4 कुल 144 नग स्पास ट्रेकन प्लस कैप्सूल कीमत ₹936 को समक्ष गवाह जब्ती किया गया आरोपी का कृत्य मन: स्वापक औषधि अधिनियम की धारा 21(B) NDPS act का घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 320/2022 धारा 20(B) NDPS ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ALSO READ : 2022 CRIME इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार संतोष छाबड़िया ने डोंगरगढ़ में किया आत्महत्या

illicit drugs प्रकरण सदर के आरोपी चांदनी बंजारे पिता रामगोपाल बंजारे उम्र 22 वर्ष निवासी सिविल लाइन मिनी स्टेडियम के पीछे सिमगा थाना सिमगा एवं आरोपी वरुण कुर्रे पिता पुरन कुर्रे उम्र 35 साल निवासी नयापारा सिमगा हाल सिविल लाइन सिमगा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस कार्यवाही से क्षेत्र के नवयुवकों को नशे की लत से बचाने में कारगर कार्यवाही क्षेत्रवासियों द्वारा माना जा रहा है।

illicit drugs उक्त कार्यवाही सहायक उप निरीक्षक ईश्वर टोप्पो प्रआर 115 चन्द्रभान पाण्डेय, प्रधान आरक्षक 44 जागेश्वरी वर्मा आरक्षक 377 धर्मेन्द्र यादव, 732 अजय साहू आरक्षक 543 हेमंत राजपूत आरक्षक 355 शिवा चतुर्वेदी आरक्षक कुलेश्वर पटेल आरक्षक अनवर कुर्रे आरक्षक लोकेश डडसेना एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।

सवाल यह उठ रहा है कि यह प्रतिबंधित दवा खुले मे बिक्री हेतु लोगों को कैसे उपलब्ध हो रही है जबकि यह प्रतिबंधित है इसके पूर्व भी कोतवाली थाना क्षेत्र ये बडी मात्रा मे इस तरह की गोलियां पकडाई थी पर असली अपराधी आज तक नही पकडाता .

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/104677/traffic-department-is-setting-up-camp-to-check-school-buses-this-action-will-be-taken-on-careless-schools/

Leave a Reply