CRICKET BREAKING चार बल्लेबाजों ने ठोका शतक, टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड ने बनाया नया विश्व कीर्तमान, बैकफुट पर पाकिस्तान

CRICKET BREAKING

CRICKET BREAKING बैकफुट पर पाकिस्तान

CRICKET BREAKING रावलपिंडी !  इंग्लैंड ने ज़ैक क्रॉली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्रूक (101 नाबाद) के शतकों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बना लिये।

CRICKET BREAKING इंग्लैंड के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में जो रूट (23) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जो शतक नहीं जड़ सके।

CRICKET BREAKING पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर पाकिस्तान के गेंदबाज इंग्लैंड के लिये कोई समस्या नहीं खड़ी कर सके। क्रॉली और डकेट की सलामी जोड़ी ने छह से ज्यादा की रनगति से 35.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी की। क्रॉली नेे 111 गेंदों पर 21 चौकों के साथ 122 रन बनाये जबकि डकेट ने 110 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली।

CRICKET BREAKING पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को दो रन के अंतराल में आउट करने के बाद रूट को भी छोटे स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले की बाबर आज़म के गेंदबाज मैच पर शिकंजा कस पाते, पोप-ब्रूक की जोड़ी ने ‘बैज़बॉल’ की आक्रामक रणनीति के अनुसार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दी। ब्रूक ने 68वें ओवर में सऊद शकील को छह चौके जड़कर 24 रन जोड़े। पोप 104 गेंदों पर 14 चौकों के साथ 108 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जिसके बाद क्रीज पर आये कप्तान बेन स्टोक्स ने मोहम्मद अली के एक ओवर में 18 रन जोड़े।

CRICKET BREAKING दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स 34 रन बनाकर जबकि ब्रूक 101 रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU