Covid vaccination : बोड़ला में अब तक के बना कोविड टीकाकरण का नया रिकॉर्ड

Covid vaccination :

covid vaccination बोड़ला विकासखण्ड के 13334 व अन्य विकासखंड को मिलाकर 1 ही दिन में कुल 14799 ने लगवाया कोविड का टीका

Covid vaccination :
Covid vaccination : बोड़ला में अब तक के बना कोविड टीकाकरण का नया रिकॉर्ड

Covid vaccination : कवर्धा। जिला कलेक्टर जन्मजेय महोबे के दिशा-निर्देशन में कबीरधाम में कोविड टीकाकरण महाअभियान जारी है।

इसमें पंडरिया के बाद गत 24 अगस्त को बोड़ला में महाअभियान चलाया गया। यहां एक ही दिन में कुल 13 हजार 3 सौ 34 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Covid vaccination : इसके अलावा कवर्धा व लोहारा के रूटीन टिकाकरण केंद्रों को मिलाकर कुल 14799 लोगों को जिले में एक ही दिन में टीका कृत किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने बताया कि 22 अगस्त को पंडरिया में महाअभियान का शुभारंभ किया गया !

यहां 10 हजार से अधिक को टीकाकृत किया गया, इसके बाद 24 अगस्त को बोड़ला के बाद 27 को कवर्धा विकासखण्ड में मुहिम जारी रखा जाएगा।

Covid vaccination :
Covid vaccination : बोड़ला में अब तक के बना कोविड टीकाकरण का नया रिकॉर्ड

Covid vaccination : उन्होंने कहा कि महाअभियान के अलावा भी रूटीन में जो कोविड टीकाकरण केंद्र संचालित थे वह यथवत हैं, अब भी जो लोग छूटे हैं वे अपने नजदीकी केंद्रों में जाकर टीका कृत हो सकते हैं।

Covid vaccination : डॉ मुखर्जी ने कहा कि कोविड महामारी की भयावत: से सभी वाकिफ हैं और सबकी जान सुरक्षित रखने के लिए कोविड का सत-प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य है !

Covid vaccination : अत: सबसे अपील है कि यदि खुद कोविड टीका लगवा लिए हैं तो छूटे हुए लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। डीपीएम सृष्टि शर्मा व बीएमओ बोड़ला डॉ योगेश साहू द्वारा हेल्थ टीम की मॉनिटरिंग की गई।

कोविड टीका नही करवाने वाले स्वास्थ्य टीम को धोखा दे सकते हैं कोविड को नही, इसलिए टीका अवश्य लगवाएं- कलेक्टर  महोबे

Israeli spyware : इजरायली स्पाइवेयर के इस्तेमाल का सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति को नहीं मिला कोई ठोस सबूत
जिला कलेक्टर जन्मजेय महोबे ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोविड से बचने के लिए कोविड टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है, इससे बचाव के लिए लोगों को शासन की ओर से नि:शुल्क टीका लगाया जा रहा है।

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो जानबूझकर कोविड टीका नही लगवा रहे हैं , इस तरह के लोगों से कहना चाहूंगा कि आप कोविड टीका करने वाली टीम को धोखा दे सकते हैं , लेकिन कोविड को नही।

Covid vaccination :
Covid vaccination : बोड़ला में अब तक के बना कोविड टीकाकरण का नया रिकॉर्ड

इसलिए कोविड टीका अवश्य करवाएं। महोबे ने कहा कि जिले में सबकी सहूलियत के लिए बार-बार स्पेशल ड्राइव्ह चलाया जा रहा है ताकि सबको टीकाकृत किया जा सके।

अत: सभी अपना ड्यू डोज़ को पूर्ण करवाएं और स्वयं के साथ समाज को कोविड महामारी से सुरक्षित करने में भूमिका निभाएं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU