Covid outbreak : कोविड प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार के निर्देश पर माॅकड्रील का आयोजन, देखिये Video

Covid outbreak :

Covid outbreak  कोविड पर माॅकड्रील

Covid outbreak  महासमुंद  !   भारत मे एक बार फिर कोविड प्रकारण में बढोत्तरी को देखते हुवे भारत सरकार के निर्देश पर आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद मे माॅकड्रील का आयोजन कर कोविड के तैयारियो का जायजा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लिया ।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Covid outbreak  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सबसे पहले हमारे फिवर क्लीनिक मे जब कोई कोविड का पाॅजीटिव केस आयेगा तो उसके कंडीशन के आधार पर एंबुलेंस की मदद से कोविड अस्पताल लाया जायेगा । फिर उसका जांच कर उसे उचित चिकित्सा मुहैया कराया जायेगा । मेडिकल कालेज मे 10 ICU बेड , 20 HDU बेड एवं 50 आक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था की गयी है ।

Chhattisgarh State : शासकीयकरण करने के लिए पंचायत सचिव संघ मरवाही का अनोखा प्रदर्शन, देखिये Video

Covid outbreak  मरीज को लाने वाले व चिकित्सक के लिए पीपीकिट आदि की व्यवस्था की गयी है । उसी को लेकर आज माॅकड्रील संपन्न हुआ है । गौरतलब है कि जिले मे वर्तमान मे 17 केस कोविड के एक्टिव है और सभी खतरे से बाहर है व होम आइसोलेशन मे है । प्रत्येक दिन लगभग 100 मरीजो का कोविड टेस्ट किया जा रहा है ।

प्रशासन के स्तर पर सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी लोगो से अपील भी कर रहे है कि कोविड समाप्त नही हुआ है इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें ।

बाइट -1- डा एस आर बंजारे – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

बाइट -1.1- डा एस आर बंजारे – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU