You are currently viewing councilor जानिए पार्षद पर कितने जगहों पर अतिक्रमण करने का लगा आरोप
Know how many places the councilor was accused of encroaching on the councilor

councilor जानिए पार्षद पर कितने जगहों पर अतिक्रमण करने का लगा आरोप

councilor सूचना के अधिकार में निकाले गए समस्त दस्तावेज

councilor भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत के councilor राजिंदर रंधावा के द्वारा अतिक्रमण की शिकायत करने के बाद माहौल गरमा गया। वार्ड के एक व्यक्ति ने पार्षद के ऊपर भी कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण करने की शिकायत की है।

councilor जानिए पार्षद पर कितने जगहों पर अतिक्रमण करने का लगा आरोप
councilor जानिए पार्षद पर कितने जगहों पर अतिक्रमण करने का लगा आरोप

councilor के शिकायत के बाद राजस्व विभाग के तहसीलदार सुरेंद्र उर्वसा एवं नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंची थी। इस दौरान भानुप्रतापपुर के वरिष्ठ एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजकुमार दुबे के द्वारा विरोध किया उन्होंने कहा एक गरीब आदमी का प्रशासन द्वारा किसी की शिकायत पर तत्काल कारवाही की जा रही है जबकि पार्षद के खिलाफ भी शिकायत किया जा चुका है, कार्यवाही करनी है तो दोनों ओर से की जाए।

councilor
Know how many places the councilor was accused of encroaching on the councilor

उपाध्यक्ष दुबे ने तत्काल पार्षद के द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ आवेदन भी दिया और कहा मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही करें। राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत की टीम ने कार्यवाही फिलहाल स्थगित कर दी हैं।

also read : Councillor पार्षद ने किया नाली निर्माण work का भूमिपूजन

इस दौरान भानुप्रतापपुर के पत्रकार संघ ने भी पार्षद के खिलाफ लिखित आवेदन देकर पार्षद द्वारा किए गए अतिक्रमण की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। पत्रकार संघ ने लिखा है मामले की निष्पक्ष जांच कर तीन दिवस के भीतर कार्यवाही की जाए अन्यथा पत्रकार संघ की ओर से चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

councilor
Blame
Know how many places the councilor was accused of encroaching on the councilor

मयंक सोनी ने बताया कि पार्षद रजिंदर रंधावा के भी कई जगह अवैध अतिक्रमण हैं जिसकी   शिकायत जिला कलेक्टर को किया गया है। सुचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर यह पता चलता हैं कि पार्षद एवं उनके परिवार के द्वारा भानुप्रतापपुर एवं आसपास के कई सरकारी भूमि को अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है।

भानुप्रतापपुर के आरईएस कॉलोनी में स्थित शासकीय भूमि जहां पर आरईएस विभाग द्वारा सरकारी क्वार्टर कर्मचारियों के लिए वर्षों पहले बनाया गया था, जो पुराना एवं जर्जर होने की वजह से टूट गया। उसे पार्षद के परिवार द्वारा कब्जा कर यहां पर आलीशान बिल्डिंग बना दिया गया।

पार्षद द्वारा स्वयं भी हाई स्कूल मैदान के पीछे स्थित शासकीय भूमि पर आलीशान बिल्डिंग बनाकर किराए पर भी दे दिया गया है।

उन्होंने कहा उनके परिवार के ही एक सदस्य द्वारा कोटवारी भूमि पर कब्जा कर दुकान एवं ऑफिस का निर्माण किया गया है।

councilor रजिंदर रंधावा के परिवार से ही तराशा होटल के आस पास मकान का निर्माण कराया गया है और शासकीय हैंड पम्प को कब्जा किया गया हैं।

वहीं परिवार के सदस्य द्वारा ही शासकीय वन भूमि पर कब्जा कर अवैध रूप से पट्टा बनाने की भी बात सामने आ रही है। इन सभी मामले कि जांच कर कार्यवाही करने कि मांग कलेक्टर व एसडीएम से कि गयी हैं।

पार्षद वार्ड क्रमांक 04- राजिंदर रंधावा 

अतिक्रमण धारी द्वारा मुझे बदनाम करने के लिए मेरा नाम बताया जा रहा है। मेरे पास एक ही जमीन हैं जो 2002 में खरीदी गयी हैं, जिस पर मकान बनाकर रह रही हूं।

https://jandhara24.com/news/103288/whose-hand-is-on-eknath/

Leave a Reply