Corona virus : देश में फिर गहराने लगा कोरोना का कहर, 19 मरीजों की मौत

Corona virus

Corona virus देश में कोरोना के 884 सक्रिय मामले, 19 मरीजों की मौत

Corona virus नयी दिल्ली !  देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस महामारी के मामलों के बीच बीते 24 घंटों में 884 सक्रिय मामले सामने आये और तथा 19 मरीजों की मौत हुई है।
https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Corona virus इस दौरान देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 3,647 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,31,979 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Actress shriya saran : ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर कहर बरपा रही एक्ट्रेस श्रिया सरन
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामले 884 बढ़कर 66,170 हो गए है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,48,69,684 हो गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 10,780 बढ़कर 4,42,72,256 पर पहुंच गया है।

Corona virus देश में पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 322 की वृद्धि हुई है। इसके बाद ओडिशा में 234, हरियाणा में 231, छत्तीसगढ़ में 210, उत्तर प्रदेश में 180, पश्चिम बंगाल में 102, पंजाब में 95, महाराष्ट्र में 77, बिहार में 66, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 74, चंडीगढ़ में 22, झारखंड में 20, कर्नाटक में 15, आन्ध्र प्रदेश में 13, तेलंगाना में सात, मेघालय और त्रिपुरा में तीन-तीन, मणिपुर और मिजोरम में एक-एक मामला सामने आया हैं।

Corona virus वहीं इस दौरान उत्तर प्रदेश में चार, दिल्ली, हरियाणा और महाराष्ट्र में तीन-तीन, बिहार और छत्तीसगढ़ में दो-दो, केरल और राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU