Cop of the Month 8 पुलिस अधिकारी कर्मचारी चुने गए कॉप आफ द मंथ

Cop of the Month

उमेश कुमार डहरिया

Cop of the Month अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया जा रहा पुरस्कृत

अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मी होंगे दंडित
माह अगस्त में 2022 में अच्छा कार्य करने वाले 8 पुलिस कर्मियों को चुना गया था कॉप ऑफ द मंथ

निरीक्षक गायत्री शर्मा ,सहायक उप निरी अनिता खेस , प्र आर हीरावन सिंह, आर संदीप सिंह ,अजय खुटले ,सूरज यादव ,आलोक पांडे एवम आलोक टोप्पो को मिला कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार

Cop of the Month कोरबा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ योजना शुरू की गई है। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम, गुड सर्विस एंट्री व प्रशंसापत्र के साथ ही उनका फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना/चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा।

Cop of the Month माह सितंबर 2022 में कॉप ऑफ द मंथ निरीक्षक गायत्री शर्मा ,सहायक उप निरी अनिता खेस , प्र आर हीरावन सिंह, आर संदीप सिंह ,अजय खुटले ,सूरज यादव ,आलोक पांडे एवम आलोक टोप्पो को चुना गया है ।

Cop of the Month निरीक्षक गायत्री शर्मा को पारिवारिक विवादों को निपटाने में उल्लेखनीय भूमिका , सहायक उप निरी अनिता खेस को महिला अपराधों में त्वरित विवेचना , प्र आर हीरावन सिंह को हत्या कर बोलेरो वाहन लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने , आर संदीप सिंह को लंबित शिकायतों के निराकरण में महत्वपूर्ण योगदान ,अजय खुटले को निजात अभियान के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय कार्य , सूरज यादव को समन वारंट तामिली में महत्वपूर्ण भूमिका ,

Cop of the Month आलोक पांडे को नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवम आलोक टोप्पो को मजबूत आसूचना संकलन हेतु पुरस्कृत किया गया है , इनके उत्साहवर्धन हेतु इन्हें माह सितंबर 2022 में कॉप आफ द मंथ पुरस्कार हेतु स्थान दिया गया है । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किए जाने से दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

संतोष सिंह द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार ,जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा , वही अनुशासनहीन आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा । विगत 1 माह में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया है , वहीं उद्दंड कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU