Convocation दीक्षांत समारोह में शामिल हुये पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप

Convocation

Convocation प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है – केदार कश्यप

Convocation नारायणपुर- भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भारत अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह इसके प्रगति का सूचक है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Convocation पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप शनिवार को नारायणपुर जिले में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न पहलों के बारे में बात करते हुए बताया कि डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, 5जी सेवाएं (कुछ ही दिनों में प्रारंभ होनेवाली है) और गतिशक्ति जैसी परियोजनाएं युवाओं को उनके विकास और रोजगार सृजन के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान कर रही हैं।

Convocation उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है। उन्होंने कहा कि हमारी आजादी के इस अमृत काल में युवा भारत की प्रगति में अहम भूमिका निभाएंगे।

Convocation कश्यप ने छात्रों से कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 नए भारत के निर्माण के लिए मजबूत नींव रखेगी और ज्ञान एवं कौशल के साथ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना पैदा करेगी। उन्होंने कहा कि एनईपी हमें 21 सदी की चुनौतियों का सामना करने की राह दिखाती है।

यह छात्रों में साइंटिफिक टेम्परामेंट को बढ़ावा देती है। साथ ही एक कुशल मानव संसाधन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आत्मनिर्भर भारत नए भारत का मूल मंत्र है।

वही कश्यप ने छात्रों से नए भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाने का आह्वान भी किया।

Mukesh Ambani : मुकेश अंबानी ने की केरल के गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना

Convocation दीक्षांत समारोह में पूर्व शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने छात्रों को उपाधियां प्रदान की। इस दीक्षांत समारोह में कुल 60छात्र छात्राओं को स्किल डिग्री प्रदान करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,भाजपा नेता रतन दुबे,संजय नंदी,बृज वर्मा,कमलजीत सिंह आहुजा,संदीप झा,मरण शील,संजय तिवारी,मंगडू नूरेटी,अशोक कर्मकार आदि उपस्थित थे।वही कार्यक्रम सफल संचालन व आभार संस्था के संचालक मनीष राजपूत ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU