convocation : स्वर्ण पदकों से चमकेगा पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय

convocation :

convocation : पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज

 

convocation : बिलासपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का षष्टम दीक्षा समारोह इस बार बेहद खास और भव्य होगा। यह आयोजन 20 हजार वर्ग फुट के विशाल वाटरप्रूफ डोम में संपन्न होगा, जिसे सवा क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा। 98 मेधावियों को 159 स्वर्ण पदक, 14 पीएचडी की उपाधि और दो विभूति मानद उपाधि से सम्मानित होंगे, जो विश्वविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी।। मुक्त विश्वविद्यालय गेंदा और रजनीगंधा के डेढ़ क्विंटल फूलों से महक उठेगा। भवन स्वर्ण पदकों से चमकेगा। समारोह के लिए विश्वविद्यालय की जंबो कमेटी तैयारियों में जुटी हुई है और इसे यादगार बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है। इस दीक्षा समारोह में विद्यार्थियों के सुनहरे सपनों को साकार होते देखना न केवल उनके लिए बल्कि पूरे विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण होगा। यह आयोजन न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को दर्शाएगा, बल्कि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और समर्पण का भी सम्मान करेगा।

 

convocation : दीक्षा के मंच पर होंगे अतिथि

 

समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अति विशिष्ट अतिथि होंगे एवं अपना आशीर्वचन प्रदान करेंगे। दीक्षा वक्ता सुरेश (भैया जी) जोशी होंगे। इस खास अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव एवं मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया विशिष्ट अतिथि होंगे। कुलपति डा.बंश गोपाल सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

 

 

convocation : अब तक के दीक्षा वक्ता

 

दीक्षा तिथि अतिथि पंचम 04 अगस्त 2021 प्रो.नागेश्वर राव (इग्नू के कुलपति) चतुर्थ 24 जनवरी 2020 पदमभूषण चंडी प्रसाद भट्ट (गांधीवादी) तृतीय 03 मार्च 2019 प्रो.गिरिश्वर मिश्र (एनसीइआरटी के पूर्व चेयरमैन) द्वितीय 21 दिसंबर 2017 आचार्य एडीएन वाजपेयी (कुलपति) प्रथम 21 दिसंबर 2016 प्रो.जगमोहन सिंह राजपूत (शिक्षा शास्त्री)

 

convocation : समारोह में यह प्रतिबंध

 

दीक्षा समारोह में बिना आमंत्रण प्रवेश नहीं मिलेगा। समारोह में बैग, कैमरा, ब्रीफकेस तथा किसी तरह की खाद्य पदार्थ भीतर नहीं ले जा सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी को अपना मोबाइल बंद रखना होगा। राष्ट्रगान, राज्यगीत, कुलगीत और शोभायात्रा के दौरान सभी को अपने स्थान से सम्मान देना होगा। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी एंट्री नहीं मिलेगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ विशेष जवान तैनात होंगे।

 

convocation : एक घंटा पांच मिनट का समारोह

 

विश्वविद्यालय ने पूरा कार्यक्रम एक घंटा पांच मिनट का रखा है। जिसका प्रोटोकाल जारी हो चुका है। सुबह 11 बजकर 30 मिनट से कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो 12 बजकर 35 मिनट में समाप्त होगा। मुख्य रूप से कुलसचिव भुवन सिंह राज पर जिम्मेदारी होगी। दीक्षा रिहर्सल पांच जुलाई को दोपहर दो बजे हुई।

 

convocation : जंबो कमेटी में इन्हें मिली जिम्मेदारी

 

पद नाम संचालक प्रमुख कुलपति डा.बंश गोपाल सिंह आयोजन डा.बसंत कुमार सोनी एवं 25 अन्य उपाधि एवं पदक डा.मनीष कुमार साव एवं 9 अन्य अकादमिक डा.हीरालाल शर्मा एवं 9 अन्य आमंत्रण पत्र वितरण डा.वीणापाणी दुबे एवं 15 अन्य मंच सज्जा डा.अनिता सिंह एवं 11 अन्य पदक वितरण डा.संतोष कुमार वाजपेयी एवं 12 अन्य बैठक व्यवस्था डा.चंदना मित्रा एवं 11 अन्य वीआइपी व्यवस्था डा.शोभित वाजपेयी एवं 16 अन्य पोषाक परिधान डा.रेशमलाल प्रधान एवं 15 अन्य

 

convocation : डेमेश्वरी भारद्वाज को चार पदक

 

समारोह में सत्र जनवरी- दिसम्बर 2020, सत्र जुलाई-जून 2021, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2021, सत्र जुलाई जून 2022, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2022, सत्र जुलाई- जून 2023 के विभिन्न संकायों में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 98 विद्यार्थियों को 159 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे, जिनमें 13 दानदाताओं द्वारा प्रदत्त स्मृति स्वर्ण पदक भी शामिल है। एक विद्यार्थी डेमेश्वरी भारद्वाज को वर्ष 2021 के लिए 04 गोल्ड मेडल तथा इनमें 15 विद्यार्थियों को 03-03 गोल्ड मेडल, 27 विद्यार्थियों को 02-02 गोल्ड मेडल शेष को 01-01 गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही 02 मानद एवं 14 पी-एच.डी. (विद्या वाचस्पति) उपाधि कुल 16 उपाधि से सम्मानित होंगे।

 

convocation : 59 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री

 

विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र जनवरी- दिसम्बर 2020 में 2,635 विद्यार्थी सत्र जुलाई- जून 2021 में 13,226 विद्यार्थी, सत्र जनवरी-दिसम्बर 2021 में 3,290 विद्यार्थी, सत्र जुलाई- जून 2022 में 24,950 विद्यार्थी, सत्र जनवरी- दिसम्बर 2022 में 4,622 विद्यार्थी, सत्र जुलाई- जून 2023 में 10,306 विद्यार्थी कुल 59,029 विद्यार्थियों ने विभिन्न संकायों में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी. पत्रोपाधि, डिप्लोमा पत्रोपाधि तथा सार्टिफिकेट परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं।

वर्जन

षष्टम दीक्षा समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। यह समारोह सबसे खास होगा। विद्यार्थियों के साथ हम सभी के लिए गौरव का क्षण होगा। भव्य वाटरप्रुफ डोम व सवा क्विंटल फूलों से मंच सजेगा। डा.बंश गोपाल सिंह कुलपति, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विवि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU