collusion ठेकेदार व इंजीनियर की मिलीभगत से सरकार के पैसों का किया जा रहा फर्जीवाड़ा

collusion

collusion इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाने के नाम पर काफी बड़ी गड़बड़ी

interlocking
इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाने के नाम पर काफी बड़ी गड़बड़ी

collusion दल्ली राजहरा – नगर के प्रमुख सड़कों में इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाने के नाम पर काफी गड़बड़ी और अनियमित की जाने की शिकायत मिल रही है घटिया तरीके से पेवर ब्लॉक लगाए जाने की वजह से सड़क बनने से पहले ही बिगड़ती जा रही है सड़कों में पानी भरते जा रहा है पेवर ब्लॉक के धंसने से गड्ढे बनते जा रहे हैं जिसे लेकर लोगों में काफी रोष है लोगों ने गड़बड़ी करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है !

collusion गौरतलब है कि नगर नकाशा उदारीकरण के तहत नगर के प्रमुख सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है !

collusion जिसका ठेका अलग-अलग ठेकेदारों को दिया गया है 11 लाख की लागत से किए जा रहे इस काम में काफी गड़बड़ी और घोटाले की शिकायत भी मिल रही है ठेकेदारों द्वारा कभी गुणवत्ता विहीन और घटिया तरीके से पेवर ब्लॉक ब्लाक लगाने का काम जारी है लोगों ने बताया कि डीएवी स्कूल से लेकर दास पान ठेला स्टेडियम पेवर ब्लॉक बनाने के काम में काफी गड़बड़ी देखने को मिल रही है !

collusion पेवर ब्लॉक लगाने से पहले सड़कों के दोनों और गड्ढे करके उसमें रेत भरा जाता है उसके बाद उसमें पेवर ब्लॉक लगाया जाता है लेकिन ठेकेदारों के आदमियों ने बहुत कम मात्रा में रेत डालकर पेवर ब्लॉक लगा दिया है और पेवर ब्लॉक को डामर रस जोड़ने के लिए भी घटिया सीमेंट का इस्तेमाल किया गया है !

collusion जिसके कारण बारिश होने से पहले ही पेवर ब्लॉक जमीन के अंदर घुसने लगा है बारिश का पूरा पानी सड़कों के किनारे जमा हो गया है जहां वाहन चलने से गड्ढे होते जा रहे हैं बताया जाता है !

निजी ठेकेदारों के घटिया काम को देखते हुए इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक निजी ठेकेदार खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होने से लोगों में असंतोष है !

also read : ZRUCC की बैठक में भाग लेने संसदीय सचिव रेखचंद जैन भुवनेश्वर रवाना

लोगों का कहना है कि पेवर ब्लॉक लगाने के इस काम में निजी ठेकेदार और पालिका नेताओं अधिकारियों की भी मिलीभगत है जिसकी वजह से शिकायत के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है !

इसी विषय में डौंडीलोहारा अनुविभागीय अधिकारी से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि शिकायत मिली है उसमें जांच की जाएगी नगर पालिका से संबंधित है जल्द ही जांच की जाएगी

also read :https://jandhara24.com/news/104841/seeing-the-poster-of-arrestleenamanimekalai-kali-people-made-this-demand-on-social-media/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU