Constitutional post : संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने किया गया कृत्य

Constitutional post :

Constitutional post :  एनएसयूआई ने सीटी कोतवाली में सौंपा ज्ञापन

Constitutional post :
Constitutional post : संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने किया गया कृत्य

Constitutional post : गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर व बैनर के साथ दुर्भावनावश आपत्तिजनक कृत्य व मुख्यमंत्री निवास एवं अन्य मंत्री गण के निवास स्थान में बजरदस्ती घुसने का प्रयास करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ताओं के विरूद्ध उचित कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर गरियाबंद सीटी कोतवाली में ज्ञापन सौपा गया।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

ज्ञापन में बताया गया कि 24 अगस्त 2022 को भाजपा एवं भाजयुमो द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव का आयोजन किया गया था उक्त रैली के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर राजधानी रायपुर में सभी तस्वीरो , बैनर व पोस्टरों को जूते चप्पल से मारा गया,कालिख पोती गई एवं जलाया गया है उक्त सभी घटनाओं की वीडियो एवं फोटो इस शिकायत पत्र के साथ संलग्न है।

Constitutional post :
Constitutional post : संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने किया गया कृत्य

जबकि मुख्यमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है जिसकी गरिमा को भी ठेस पहुंचाने का कृत्य किया गया है जिससे आमजन एव हम कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है एवं उक्त कृत्य द्वारा हम समर्थको को जानबूझकर भडक़ाने का प्रयास किया औऱ स्वयं वीडियो फोटो सोशल किया जा रहा है । इस कृत्य में जो भी दोषी है उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया और इसकी तस्वीरें वीडियों मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर रहे है ।

भाजपा के इन असमाजिक तत्वों द्वारा नियम विरूद् मुख्यमंत्री निवास एवं अन्य मंत्रियों के निवास में घुसने का प्रयास भी किया गया।हमारे कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के गेट के सामने मिट्टी के ढेलो से उनके गेट को क्षति पहुंचाई गयी।उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए सीटी कोतवाली में ज्ञापन सौपा गया।

Leader of Opposition Chandel मंत्री सिंहदेव स्वयं की सरकार में ही हैं विवश : नेता प्रतिपक्ष चंदेल

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU