Congress President Election Result : मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? गांधी परिवार के बाहर कांग्रेस को आज 24 साल बाद अध्यक्ष मिलेगा

Congress President Election Result : मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? गांधी परिवार के बाहर कांग्रेस को आज 24 साल बाद अध्यक्ष मिलेगा

Congress President Election Result : मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? गांधी परिवार के बाहर कांग्रेस को आज 24 साल बाद अध्यक्ष मिलेगा

Congress President Election Result : आज कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलेगा। अब देखना होगा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जीतते हैं या शशि थरूर के सिर पर अध्यक्ष पद का ताज पहनाया जाता है। हालांकि खड़गे का ऊपरी हाथ भारी माना जा रहा है।

Congress President Election Result : मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? गांधी परिवार के बाहर कांग्रेस को आज 24 साल बाद अध्यक्ष मिलेगा
Congress President Election Result : मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? गांधी परिवार के बाहर कांग्रेस को आज 24 साल बाद अध्यक्ष मिलेगा

Congress President Election Result : फैसला कुछ भी हो, लेकिन 24 साल बाद कांग्रेस को गांधी परिवार से बाहर एक अध्यक्ष मिलने जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को चुनाव हुए थे.

Also read  :Congress President Election Result : मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? गांधी परिवार के बाहर कांग्रेस को आज 24 साल बाद अध्यक्ष मिलेगा

पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह 10 बजे से शुरू होगी. “देश के सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां कांग्रेस मुख्यालय में लाई गई हैं। उन्हें कांग्रेस मुख्यालय के अंदर बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है. मतों की गिनती पार्टी मुख्यालय में ही होगी।

माना जा रहा है कि मतगणना के मौके पर दोनों उम्मीदवारों के एजेंटों के अलावा उनके समर्थक भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं सहित लगभग 9500 प्रतिनिधियों (निर्वाचक मंडल के सदस्य) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया।

Also read : Rashifal Today 19 October : मिथुन, सिंह और तुला राशि के लोगों के लिए दिन रहेगा खास…जाने अन्य राशियों का हाल

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया था कि करीब 96 फीसदी मतदान हुआ था, हालांकि पूरे आंकड़े आने के बाद कुछ बदलाव हो सकते हैं.

गांधी परिवार और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के चलते खड़गे का दावा मजबूत माना जा रहा है. सोनिया गांधी ने मतदान से पहले यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, “मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही हूं।”

लगभग 9,900 कांग्रेस प्रतिनिधि पार्टी प्रमुख का चुनाव करने के लिए मतदान करने के पात्र थे।

कांग्रेस मुख्यालय समेत करीब 68 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हो चुके हैं। इस बार अध्यक्ष पद का चुनाव 22 साल बाद हो रहा है।

उन्होंने बताया कि इस चुनाव के 24 साल बाद गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना जाएगा. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी राष्ट्रपति थे।

मतदाताओं से “परिवर्तन अपनाने” के लिए साहस दिखाने का आह्वान करते हुए, थरूर ने रविवार को कहा था कि वे जिन बदलावों के बारे में सोच रहे थे, वे पार्टी के “मूल्यों” को नहीं बदलेंगे और केवल लक्ष्यों को प्राप्त करने के तरीकों को बदल देंगे। .

वहीं, खड़गे ने रविवार को कहा था कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें पार्टी के मामलों में गांधी परिवार की सलाह और सहयोग लेने में कोई झिझक नहीं होगी, क्योंकि उस परिवार ने बहुत संघर्ष किया है और बहुत योगदान दिया है. पार्टी के विकास में। है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU