Congress leaders : बारिश नही होने से फसल तबाह, कांग्रेसी नेताओं ने प्रेमनगर क्षेत्र को सूखा घोषित करने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Congress leaders :

Congress leaders : प्रेमनगर विधायक खेल साय सिंह ने सूखा की स्थिति का लिया जायज़ा…

Congress leaders : सूरजपुर। समूचे सुरजपुर जिले में खेती किसानी पिछड़ गई है। बरसात नही होने से रोपाई प्रभावित हो रही है। कुछ जगहों पर किसानों ने रोपाई भी कर लिया है.

बारिश नही होने से फसल तबाह हो रहे है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा सुरजपुर जिले के प्रतापपूर, बिहारपुर, लटोरी को सुखा घोसित किया हुआ है। जबकि समूचा सरगुजा सम्भाग में अल्प वर्षा से किसान चिंतित है।

Congress leaders : इसी कड़ी में प्रेमनगर के कांग्रेसी नेताओं ने सरपंचो के साथ जाकर सरपंच संघ के बैनर तले सीएम के नाम प्रेमनगर तहसीलदार को ज्ञापन शौपा है और सीएम भूपेश बघेल से प्रेमनगर विकास खण्ड को सुखा क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।

Congress leaders : संघ ने अपने ज्ञापन में बताया है कि जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को सुखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की गई है। जनपद पंचायत प्रेमनगर में माह जूलाई से आज तक अल्प वर्ष हुआ है। जिसके कारण कृषि कार्य पूरी तरह नष्ट एवं प्रभावित हो चुका है।

Congress leaders : क्षेत्र में कृषि कार्य शुन्य के बराबर है। जिन खेतो में फसल लगया गया वहां वर्षा नही होने के कारण फसल सुखकर नष्ट हो रहे है।

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बोए हुए फसल का क्षतिपूर्ति देते हुए जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को सूखाग्रस्त घोषित किया जावें।

क्षेत्र के ग्रामीण एवं किसानों के लिए राहत कार्य एवं रोजगार मूलक कार्य दिया जावे ताकि ग्रामीणों की आजीविका चल सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, जनपद उपाध्यक्ष तुलसी यादव, राम सिंह एवं जनपद पंचायत प्रेमनगर सरपंच संघ के लोग उपस्थित थे।

Congress leaders :- प्रेमनगर विधायक सहित कांग्रेसी नेताओं ने किया प्रेमनगर का दौरा

प्रेमनगर में सूखा की स्थिति का लिया जायज़ा…

प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष प्रेमनगर तुलसी यादव, सरपंच संघ प्रेमनगर के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह व क्षेत्र के सरपंचो सहित हल्का पटवारी एवं तहसीलदार प्रेमनगर केसी जटवार ने प्रेमनगर तहसील के ग्राम खजूरी, कंचनपुर, फुलकोना, भगवानपुर तथा ब्रम्हपुर का दौरा कर अल्पवृष्टि एवं सूखा की स्थिति का जायजा लिया है।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

बतादें की भारतीय जनता पार्टी विपक्ष में होने के नाते सरकार से सूखा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग किया जाना चाहिए था। सड़क में उतर कर जनता को खेती किसानी में हो रहे हानि की मुआवजा की मांग किया जाना चाहिए था।

किंतु भाजपा हाथ मे हाथ रखें बैठी हुई है। जिससे किसानों में भाजपा के प्रति आक्रोश उत्तपन्न हो रही है।

Commonwealth Badminton राष्ट्रमंडल बैडमिंटन : रोमांचक मुकाबले में हारकर भारत को मिला रजत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU