Congress High Command उपचुनाव के लिए कांग्रेसी दावेदारों की लिस्ट लम्बी, किसे टिकिट मिलेगी तय करेंगे हाई कमान

Congress High Command

Congress High Command किसे टिकिट मिलेगी यह हाई कमान करेंगे तय 

Congress High Command

Congress High Command भानुप्रतापपुर। उप चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर पहुंचे और विधानसभा उत्तरी बैठक में कहा कि दावेदार गई है पर सभी का आवेदन हाईकमान को भेजा जाएगा इसमें जिसे भी टिकट मिली उसके लिए हम सब को एकजुट होकर काम करना है।

Congress High Command मरकाम ने कहा विधानसभा का यह उपचुनाव हमारे पार्टी के लिए चुनौती है जिसे हर हाल में जीतना है और हमारा जीत का लक्ष्य 50 हजार से अधिक है इसको लेकर विधानसभा के हर बूथ को मजबूत करना है ।

Congress High Command इसके लिए हर कार्यकर्ता पदाधिकारी बूथ स्तर पर काम करना है वहीं सरकार की विभिन्न योजनाओं को भी जानकारी आम मतदाताओं को देना है साथी प्रत्येक बूथ में 8 व 9 नवंबर को आवश्यक रूप से बैठक कर इसकी जानकारी रायशुमारी देना आवश्यक है। ताकि इसकी रिपोर्ट आईसीसी को भेज दें और यह बैठक निश्चित रूप से हो कागजों में ना हो।

Congress High Command विधायक कांकेर शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को कहा कि वे 10 नवंबर से ही भानुप्रतापपुर विधानसभा में अपना डेरा जमा ले और पल-पल की जानकारी दें और हर बूथ को मजबूत करने में अपना सहभागी ता निभाए साथी युवा कांग्रेस सेवादल को भी इसकी जिम्मेदारी दी है साथ ही महिला कांग्रेस से कहा कि वे चूल्हा चौका तक पहुंचकर उनकी प्रचार-प्रसार करें हमारी सरकार 36 वादे में 32 पूरे कर चुके हैं और आरक्षण के मामले में भाजपा सरकार रहे भाजपा इसका गुमराह कर रही है वे अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में कुछ नहीं किया वर्तमान में हमारी सरकार 65 वनोपज की समर्थन मूल्य खरीदी कर रही है !

Congress High Command जिससे वनवासियों को लाभ मिल रहा है साथ ही किसानों के लिए बेहतर काम कर रही है पहले 16 लाख किसान का धान खरीदी करते थे वर्तमान में 22 लाख किसानों का धान खरीदा जा रहा है साथी 2023 के चुनाव के लिए भी महत्वपूर्ण रहेगा। बैठक में प्रमुख रूप से रवि घोष पियूष कौशिक विधायक अंतागढ़ अनूप नाग कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जनक नंदन कश्यप, बीरेश ठाकुर हेमंत ध्रुव सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर सुनील पाढ़ी, अरुण ताम्रकार, रमेश गौतम, जितेंद्र बेंजामिन मनीष टेंपा योगी और बड़ी संख्या में कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों ने भी संबोधन करते हुए कहा कि पार्टी जो भी तय करेगी जिसे भी टिकट मिलेगी हम सब मिलकर पार्टी हित में कार्य करेंगे वही युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अमन मंडावी ने कहा युवा कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट दे हम सब मिलकर एक साथ कांग्रेस के लिए काम करेंगे बैठक में स्वर्गीय मनोज मंडावी की धर्मपत्नी सावित्री मंडावी भी उपस्थित थी उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जिससे भी मत दे हम सब मिलकर काम करेंगे और जो भी उनके सपने थे उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करेंगे

Congress High Command कई दावेदारों ने अपनी फाइल सौंपी

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष  मरकाम ने कई दावेदारों से व्यक्तिगत मुलाकात कर चर्चा किया साथ ही कई दावेदारों ने अपने अपने बायोडाटा सभी और टिकट की मांग किया है हालांकि किसने किसने दावेदारी की है यह स्पष्ट रूप से नहीं है  मरकाम ने कहा कि सभी की दावेदारी को हाईकमान को भेजा जाएगा और जो टिकट फाइनल होगी उसमें सभी हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी मिलजुलकर एकजुटता के साथ इस चुनाव में भारी मतों से विजयी होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU