Congress Business Cell कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ मुख्यालय में व्यापार उद्योग स्थापना के लिये प्रयासरत

Congress Business Cell

Congress Business Cell  तत्कालीन केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता के कारण बंद हो गई बीएनसी मिल

Congress Business Cell  राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली के नेतृत्व में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान प्रयत्नशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौपा ज्ञापन।

Congress Business Cell  सैय्यद अफजल अली ने कहा कि जिले मे बीएनसी मिल्स शहर की धड़कन होने के साथ एक अलग शान हुआ करती थी, जो तत्कालीन केंद्र सरकार की अदूरदर्शिता के कारण बंद हो गई।

Congress Business Cell  यहां एशिया प्रसिद्ध मच्छरदानियां और कपड़े अत्याधुनिक मशीन में निर्मित होते थे। मुख्यालय की पहचान इस मिल के साथ रोजगार एवं व्यापार के लिए बीएनसी मिल की अलग पहचान थी।

सैय्यद अफजल ने आगे कहा कि इसके बंद होने के बाद हजारों हाथों से रोजगार छिन गया और शहर की आर्थिक गतिविधियों पर इससे फर्क पड़ा है, उसकी खाली जगह पर अब नया उद्योग लगाया जाना जरूरी हो गया है। राजनांदगांव जिला के विभाजन से दो नए जिलों का निर्माण हुआ है।

Congress Business Cell  इसमें भी आने वाले समय में राजनांदगांव जिले को डीएम फंड की कमी होने से विभिन्न आर्थिक व विकास कार्यों को गति नहीं मिल पाएगी। ऐसे में अब नादगांव जिले के टेड़ेसरा, सोमनी, सुंदरा के साथ बीएनसी मिल के खाली जगह पर नया उद्योग लगाकर उसे गति दिये जाने की जरुरत है, उनकी पहल पर कोई भी बड़ा उद्योग लगाने राज्य सरकार स्वयं अपने संसाधन से अथवा उद्योगपति पहल करें तो राजनांदगांव के लिए बड़ी सौगात होगी।

व्यापार प्रकोष्ठ ने आम जनता के हितो के प्रति संवेदन व लोकप्रिय मुख्यमंत्री से ज्ञापन सौपने के बाद अंत में यह भी विनम्र आग्रह किया कि उक्त स्थानों पर नया उद्योग प्रारंभ कर राजनांदगांव के आर्थिक गतिविधियों को नई गति प्रदान की जा सकती है।

इसके लिए नांदगांव आपका हमेशा आभारी रहेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सैय्यद अफजल अली के अलावा खिलेश्वर पाल, विक्की पटेल, सफदर खान भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी व्यापार प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी सतीश कोठारी ने दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU