You are currently viewing congress कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला की मासिक बैठक सम्पन्न
congress कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला की मासिक बैठक सम्पन्न

congress कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला की मासिक बैठक सम्पन्न

congress आगामी चुनाव को लेकर नव संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय के अनुसार तय हुआ बैठक

congress सक्ती जांजगीर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भारत के सभी ब्लॉक कांग्रेस संगठनों में प्रत्येक माह के 14 तारीख को मासिक बैठक करना तय हुआ है।

congress ज्ञात हो कि नव संकल्प शिविर उदयपुर में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रत्येक माह के 7 तारीख को मंडल कांग्रेस कमेटी, 14 तारीख को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और 21 तारीख को जिला कांग्रेस कमेटी का मासिक बैठक होना सुनिश्चित किया गया है।

जिस तारतम्य में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला की भी मासिक बैठक स्थानीय कचहरी चौक स्थित गांधी भवन में आयोजित की गई।

congress जून माह भर के किए गए कार्यों और गतिविधियों का प्रतिवेदन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष शर्मा, शहर (ब्लॉक) महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता राठौर, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मितेश भोलू यादव, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी ने प्रस्तुत किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी एवम कांग्रेस के छाया विधायक मोतीलाल देवांगन ने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती सुनिश्चित करना और चुनाव चिन्ह पंजा छाप को बढ़त दिलाना संगठन का प्रथम दायित्व होना चाहिए।

also read : Hearing सुनवाई के दौरान सरकारी वकील को फटकार

इंजी रवि पाण्डेय ने कहा कि आज से संगठन की मजबूती की दिशा में एक अच्छी परिपाटी की शुरुआत हुई है।

बैठक को प्रदेश कांग्रेस सचिव रमेश पैगवार, कृषि ऊपज मंडी के अध्यक्ष व्यास कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेसी देवेश सिंह, जिला प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, आभास बोस ने भी संबोधित किया। संचालन नगर प्रवक्ता अनिल राठौर एवम आभार नगर उपाध्यक्ष अजीत सिंह राणा ने किया।

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

बैठक में विशेष रूप से नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, जिला प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, पार्षद गण विवेक सिसोदिया, सीमा शर्मा, दुलौरिन चौरसिया, विष्णु यादव, प्रीतम कश्यप, एल्डरमैन द्वय मनोज अग्रवाल कालू, शेषनाथ टंडन, हीरा उपाध्याय, बजरंग शर्मा, परमेश्वर निर्मले, किशोर साव, सत्यप्रकाश मुन्ना सिंह, दिनेश महंत, सलीम सिद्दीकी, हरदेव टंडन, पवन कश्यप, महेश्वर लदेर, राजा सिद्दीकी, किशन आदित्य, लच्छीराम लदेर, अजय निर्मलकर, अतीक कुरैशी, नूर बेगम, कुंती देवी बरेठ, लतेलीन लदेर, निशु राठौर, सुनीता सूर्यवंशी, अमरीका सारथी, विमला सूर्यवंशी, इतवारा सूर्यवंशी, रामायण बाई, पार्वती सूर्यवंशी, कुमारी थवाईत, महेतरीन सूर्यवंशी, मनिया सूर्यांशी, लक्ष्मीन बाई सूर्यवंशी, प्रदीप यादव, गार्गी तिवारी, मयंक दुबे, प्रकाश बरेठ, दिगंबर पटेल, अजय निर्मलकर, मोहनलाल सूर्यवंशी, सत्येंद्र कुमार, देवानंद कुमार, लक्की सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply