Congress : मंहगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने हल्ला बोल, धरना एवं निकाली गई रैली

Modi government

Congress : लोगों ने फूल को वोट देकर अपने आप को महंगाई के कर्ज में दबा दिया है,

Congress : चारामा !  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चारामा के मंडी प्रांगण में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश में बढ़ी कमर तोड मंहगाई,बेरोजगारी को लेकर विधानसभा स्तरीय हल्ला बोल ,धरना एवं रैली निकाली गई ।यह धरना क्षेत्रीय विधायक मनोज सिंह मंडावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Congress : इस धरने में विधायक मनोज सिंह मंडावी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा विधायक भानूप्रतापपुर,पियूष कोशरे प्रदेश महासचिव प्रभारी जिला कांग्रेस कांकेर,नरेन्द्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन,सुनील बबला पाढ़ी अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापुर


Congress :  हेमंत ध्रुव अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर,नवली मीना मंडावी जिलापंचायत सदस्य,बसंत यादव ,ठाकुर राम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा,विजय ठाकुर,सुनील गोस्वामी जिला महामंत्री,बृज बती मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर ,सुनाराम तेता उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर,संतोषी सिन्हा जनपद सदस्य,उषा ओटी अध्यक्ष मंडी चारामा,कृष्णा टेकाम,चमन साहू प्रदेश उपाध्यक्ष एन एस यू आई छत्तीसगढ़, महेन्द्र नायक पूर्व जिलाध्यक्ष एन एस यू आई कांकेर,चेतन मरकाम , कमलकांत तारम,शोपसिंग आंचला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गकोंदल

  Congress : सत्यजीत यादव एवं अन्य वक्ताओं ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई का दूसरा नाम मोदी सरकार है, आपको याद होगा वर्ष 2013 में यही मोदी सरकार केंद्र में सुशासन चला रही कांग्रेस सरकार के खिलाफ महंगाई का हल्ला बोल बोलकर चिल्ला चिल्ला कर और लोगों को महंगाई से राहत देने, बेरोजगारी से राहत देने, काला धन वापस लाने, लोगों को के खाते में 15 =15 लाख रुपए देने, लोगों के अच्छे दिन लाने के नाम पर वोट मांगे ।

Congress : उन्होंने लोगों के अंदर ऐसा विश्वास दिखाया ऐसा विश्वास जगा दिया ,कि इनके आने के साथ ही लोगों की हर समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन कहा जाता है ना “कमल का फूल लोगों की सबसे बड़ी भूल” लोगों ने आज उस कमल के फूल को वोट देकर अपने आप को महंगाई के कर्ज में दबा दिया है,

Congress : आप किसी भी स्थिति में केंद्र की भाजपा सरकार नरेंद्र मोदी की सरकार को जब तुलना करते हैं तो पाते हैं कि उन्होंने जो जो वादे 2014 में सत्ता में आने के पहले किए थे, उसमें से कोई भी वादा पर वे खरे नहीं उतर पाए, महंगाई आप देख लीजिए चरम सीमा पर है !

Congress : बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लेकिन सबसे बड़ा एक मुद्दा और उन्होंने काला धन लाने की बात कही थी ,उस पर कोई भी बात करने के लिए तैयार नहीं है।

Congress : साथ ही साथ 2013 के पहले भारत में 70 साल की मेहनत से एकत्रित की गई सरकारी कंपनियों को मोदी सरकार ने अपने दो मित्रो के साथ मिलकर निजी क्षेत्र में लाने के लिए हरसंभव कार्य किया।

आज पूरे भारत में सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार चल रही है। हर बड़ी सरकारी संस्था जो भारत का गौरव कही जाती थी आज वह सब संस्थाएं निजी हाथों में चली गई है, निजी करण का ही दूसरा नाम महंगाई है, बी एस एन एल भारत सरकार की सबसे बड़ी टेलीकॉम संस्था थी , आज उसका नाम तक सुनाई देता, जिसे गर्त में लानी वाली सिर्फ भाजपा सरकार है, पहले उन्होंने बी एस एन एल से टक्कर में जिओ लाया लोगों को मुफ्त में सिम दिए, जैसे ही लोगों के हाथों में जियो का मोबाइल पहुंच गया, उन्होंने दरों को बढ़ाना शुरू कर दिया, और सिर्फ 6 साल में ही नेट की दर 500 से ₹600 तक बढ़ चुकी है। यह है निजीकरण का है।

जी एस टी भारत सरकार ने आम जनता के राहत के लिए लाया था, ताकि पूरे देश में एक समान एक कर हो, लेकिन आज जी एस टी के नाम पर लूट मची हैं जिसका असर व्यापारियों पर नहीं होता।

हर एक व्यक्ति पर होता है ,जो आने वाले सामान का उपयोग करता है। सरकार तो मालामाल हुई है लेकिन वह उद्योगपति भी मालामाल हो रहे हैं जिनके उद्योग से यह माल निकलता है। और आम जनता मंहगाई मैं दब रही।इस बहरी सरकार के सामने आप कितना भी चिल्ला ले इनको ना महंगाई नजर आती है ना बेरोजगारी।

यह एक ऐसी सरकार है जिन्होंने खाने के आटे तक में जीएसटी लगा दी है और कफन पर डालने वाले कपड़े पर भी जीएसटी लगा दिया। बेरोजगारी की बात करें तो वर्ष 2013-14 में केंद्र सरकार जो रिक्त पद छोड़ कर गई थी इस 8 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने एक भी पदों पर भर्ती नहीं की और जो पद सेवानिवृत्ति से या अन्य कारणों से रिक्त हुए उन पर भी कोई भर्ती नहीं हुई।

आज बेरोजगारी का दंश हर युवक झेल रहा है और यह युवकों को पकोड़े तलने की सलाह देते हैं। देश की सेना का जब भी नाम लिया जाता है लोगों का सीना गर्व हो जाता से चौड़ा हो जाता है, देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी जितना देश के न्यायपालिका और कार्यपालिका पर है उससे ज्यादा देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी देश की सेना पर है लेकिन देश की सेना के पदो पर भी उन्होंने इस तरह से हमला कर दिया है, कि आज युवक 4 साल की भर्ती के तहत सैनिक बन रहे हैं और आगे इन युवकों का भविष्य क्या है कोई नहीं जानता देश का भविष्य क्या है कोई नहीं जानता।

 किसानों के खिलाफ कृषि बिल लाया जिसका पूरा पूरा उद्देश्य किसानों की तरक्की नहीं थी जबकि उनके कुछ मित्र उद्योगपतियों की तरक्की करना था, लेकिन किसानों की एकता ने केंद्र की गलत मंशा को पूर्ण होने से पहले ही रोक दिया, यह कैसी सरकार है जिसने देश के किसान और देश के जवान दोनों को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया था।सरकार ना ही देश में आने वाले राजस्व का कोई सही रिकॉर्ड देती है और ना ही विपक्षी सरकारों को उनके कार्यों में मदद करती है, बल्कि सरकार तो अब एक नया काम शुरू कर दिया है, हर प्रदेश में अपनी सरकार बनाओ, जो विधायक सीधे तरीके से उनके कब्जे में आ जाएं,

Rajiv Yuva Mitan Club : राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिता

 उन्हें हड़प लो और जो विधायक सीधे से उनके कब्जे में ना आए उनके खिलाफ ईडी सीबीआई की जांच लगा दो, भले ही साल 02 तक कोई आरोप सिद्ध ना कर पाए, लेकिन उस व्यक्ति को इतना परेशान करो कि वह हताश निराश होकर या तो राजनीति से संयास ले या तो पार्टी छोड़ दे या तो भाजपा की पार्टी जॉइन कर ले । 2014 से देश में कोई काम नहीं हो रहा है जो काम होने थे ,जिससे देश तरक्की कर सकता था !

Congress : वह सब काम रूके हुए हैं। देश निजी हाथों में जा रहा है जनता अगर बेरोजगारी महंगाई पर प्रश्न उठाती है तो उन्हें धार्मिक मुद्दों पर उलझा दिया जाता है, देश के युवकों को रोजगार हाथ में देने के बजाय उन्हें धर्म का झुनझुना पकड़ा कर मार्ग से भ्रमित कर दिया जा रहा है।

Congress : केंद्र सरकार की नीति क्या है, पूरी जनता जान गई हैं और जल्दी सरकार को उनके इस घमंड पर जनता करारा जवाब देगी ,लेकिन आज सबसे ज्यादा जरूरी है आम जनता को महंगाई से राहत सरकार इस ओर ध्यान दें, खाने पीने की चीजों पर जो जी एस टी लगाया गया है ,उसे बाहर करें और पेट्रोल-डीजल,गैस पर टैक्स कम करे , तो महंगाई पर भी बहुत असर होगा और महंगाई कम होगी।

Congress : साथ ही अन्य वक्ताओं ने भी केंद्र सरकार पर जम कर बरसे, सभा के बाद मंडी प्रांगण से कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे नगर में रैली निकाली गई ,हाथों में बैनर पोस्टर लिए और मोदी सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली को समाप्त किया।

Congress : इस रैली में पंकज वाधवानी, शुधांसु पांडे,चंद्रकुमार नायक,पंकज यदु,देवेश निर्मलकर,मोहित नायक ,शंकर सिन्हा,विनोद साहू,रानू सेन,कैलाश कठोलिया,अर्जुन देवांगन,मुकेश साहू,देवा कुरेती,गोलू यादव,अमृत संचेती,गोपी बड़ई,रमा यादव,गोपाल यादव,नमन जैन,कुंजलाल जैन,श्याम लाल वाल्मिकी, विनोद साहू,रानू सेन,कैलाश कठोलिया,अर्जुन देवांगन,मुकेश साहू,देवा कुरेती,गोलू यादव,अमृत संचेती,गोपी बड़ई,रमा यादव,गोपाल यादव,नमन जैन,कुंजलाल जैन,श्याम लाल वाल्मिकी,भूषण सिन्हा,विजय ठाकुर,चीकू यादव,जितेंद्र साहू,शंकर रावलानी,अशोक सोनी, शिलेंद्र सिन्हा,भागवत नेताम,रिकेश्वर हिरवानी, कांता राम साहू,

Congress : रामकुमार शुक्ला,अमिता उएके,देवेंद्र सोनी,गौतम कुंजाम ,संजय कुमार साहू, दुलु नरेटी ,लोचन कांगे, रोहन जैन, कमल कुमार प्रजापति, रमन को वाची, जागेश्वर सोनकर ,सुरेश गढ़ पाले, चंद्र कुमार कांगे, सूखू कांगे,नरेंद्र कुमार,हरीश सिन्हा,शिवनाथ पुडो,भूपेंद्र ,दुर्गा प्रसाद कांगे, छन्नू राम कुंजाम,प्रेमलाल सलाम,जीवधार कवाड़े, कुबेर ठाकुर योगेन्द्र साहू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU