Employer : हक़ अधिकार के लिए संघर्ष करने पर नियोक्ता द्वारा नौकरी से निकलने की धमकी

Employer :

Employer : महीने भर काम करवाने के बाद वेतन देने में आनाकानी क्यों?

Employer : जगदलपुर । चिकित्सा महाविद्यालय/अस्पताल जगदलपुर में कार्यरत सुरक्षा कर्मचारियों को अपने हक़ अधिकार के लिए संघर्ष करने पर नियोक्ता द्वारा सेवा से बेदख़ल करने की धमकी दी गई !

जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से इसकी शिक़ायत दर्ज़ कराने जिला कार्यालय पहुंचे हैं।

Employer : जानकारी होकि बस्तर ज़िला अंतर्गत संचालित चिकित्सा महाविद्यालय / अस्पताल डिमरापाल जगदलपुर में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा नियत समय पर वेतन का भुगतान नही किया जाता है। इस बात की शिकायत सुपर वायजर, स्थानीय प्रबंधक समेत नियोक्ता को पूर्व में कई बार दिया है।

सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा अपने हक़ अधिकार के लिए पूर्व में ही ज़िला श्रम विभाग में भी शिक़ायत किया गया है।

also read : https://jandhara24.com/news/107120/google-doodle-pays-tribute-on-oskar-salas-112th-birthday/

श्रम विभाग में शिक़ायत करने और अपने हक़ अधिकार हेतु संघर्ष कर सकें इस कारण संगठित होकर आवाज़ बुलंद करने से नाराज़ ठेकेदार/नियोक्ता द्वारा सेवा से बेदखल करने की धमकी दी गई है।

 बस्तर में लगातार स्थानीय लोगों के हित के लिए संघर्ष करने वाली संगठन

जनसभा / कामगार सभा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में ज़िला कलेक्टर चंदन कुमार से मिलकर उक्त विषयों पर ध्यानाकर्षण कर प्राथमिकता के साथ नियोक्ता पर कार्यवाही करने व वेतन संबन्धित कर्मचरियों के समस्या के निराकरनके लिए कार्यवाही की मांग की गई है।

also read : Breaking – jatmai : जतमई वाटरफॉल में डूबे लड़के का 16 घंटे बाद मिला शव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU