National Service Scheme खरथा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

National Service Scheme

National Service Scheme खरथा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन

National Service Scheme चारामा। रघुराज सिंह देव आदर्श शा.उ. मा. विद्यालय कानापोड लखनपुरी के एनएसएस कैंप ग्राम खरथा में 17 दिसंबर से 23 जनवरी शिविर का आयोजन किया। “थीम ग्रामीण विकास के लिए युवा” के मध्यम से किया गया।

जिसका समापन समारोह में मुख्य अतिथि पुष्पा जुर्री सरपंच ग्राम पंचायत खरथा, जोहन साहू ग्राम प्रमुख, शुभे निषाद, पंच सुरेखा कुंजाम, जानो बाई टेकाम, गीता जुर्री, हरिशंकर निषाद, भेनू नाग, अवधेश साहू, कौशल जुर्री, दिनेश कौशिक, डिगेश ध्रुव की उपस्थिति में किया गया।

National Service Scheme सात दिनों तक गांव में जनजागरुक्ता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। यातायात विभाग से गोविंद वर्मा यातायात प्रभारी कांकेर, सहायक उपनिरीक्षक केजूराम रावत, प्रधानआरक्षक अभिषेक दुबे, तीरथ तेता द्वारा एनएसएस कैम्प के लगभग 65 छात्र-छात्राओं तथा गांव के आम नागरिकों को रात्रि में प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात संबंधी जानकारी दी गई।

National Service Scheme पैदल चलने, मोटरसाइकिल में चलने चलने के नियम बताए गए। सड़क दुर्घटना के कारण – तेज रफ्तार, नशा कर वाहन चालन, ओवरलोड वाहन चालन, मालवाहन में यात्री परिवहन, यातायात नियमों का पालन न करना एवं मौत के कारणों हेलमेट सीटबेल्ट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यातायात नियमों में सड़क चिन्ह/संकेतों, विद्युत संकेतों, इंडिकेटर का प्रयोग एवं यातायात के जवानों द्वारा दी जाने वाली संकेतों के बारे में बताया गया। चलचित्र में वीडियो क्लिप दिखा कर हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया।

गांव में स्वयं सेवकों द्वारा प्रतिदिन दिन प्रभात फेरी निकाली गई उनके स्वागत में ग्रामवासियों से सुबह घर के सामने दीप जलाकर स्वागत किया। उसके बाद स्वयं सेवकों को योगासन, प्राणायाम कराया जाता है, और उनके लाभ भी बताया गया।

परियोजना कार्य में ग्राम खरथा के गली, चौक चौराहों, बाजार चौक, स्कूल परिसर, गौठान एवं अन्य जगहों को साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश, जन जागरूकता अभियान चलाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें गांव के ग्रामीण, स्कूली छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पशु विभाग द्वारा पशुओं का टीकरण भी करवाया गया।

शाम को समीक्षा सत्र, प्रतिदिन रात्रि में रात्रकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्वयं सेवकों ने नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सुवा, कर्मा, रेला, हल्बी, पंथी, देश भक्ति, नाटक प्रहसन प्रहसन के माध्यम से सामाजिक कुरीतियां को दूर करने के लिए प्रेरित किया। संस्कृति कार्यक्रम अलग अलग थीम पर पर्यावरण संरक्षण, अंधविश्वास, मद्यपान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,खेती किसानी व महिला जागरूकता पर आधारित रहा।

National Service Scheme महिला चाइल्ड लाइन से अमित बघेल महिला एवं बाल संरक्षण से संबधित, साथ ही आशा ठाकुर बालिका शिक्षा, अधिकार के गतिविधियों से विस्तृत जानकारी दिए।

इस अवसर पर उमंग युवा मंडल के अध्यक्ष योगी जुर्री, सचिव असवन कुंजाम, श्याम बाई गावड़े अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब, कोषाध्यक्ष योगेंद्र नेताम, रूपेश साहू, तरुण नाग, राकेश जुर्री, खेमलाल साहू, उत्तम जुर्री, अभिषेक कुंजाम, भूपेंद्र नाग, बीरेंद्र बढ़ाई, मंच संचालन व आभार व्यक्त असवन कुंजाम ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU